Categories: Crime

बहराइच सपा नेता के वाहन चालक की हत्या कर बोलेरो लुटने वाले गैंग का हुआ खुलासा

सुदेश कुमार 
बहराइच

बहराइच के आसाम रोड पर कल्पीपारा के पास, ड्राइबर इरफान पुत्र साबिर निवासी गुल्लावीर कालोनी थाना दरगाह शरीफ बहराइच की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर उसके पास से बोलेरो गाड़ी- यू०पी० 61 क्यू 0306 लूट ले गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दरगाह शरीफ पर मु०अ०सं० 355/17  धारा 302/394 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया कराया गया था .पुलिस अधीक्षक बहराइच डा० मनोज कुमार, द्वारा उ०नि० संजय कुमार दूबे, प्रभारी स्वाट को दिया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनेश चन्द त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व विजय शंकर मि़श्रा, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में उ०नि० संजय कुमार दूबे, प्रभारी स्वाट बहराइच मय हमराही टीम व प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ  ए०एच० जैदी मय हमराही के मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना को कारित करने वाले चार अभियुक्तों को धर्मकाटा तिराहा बलरामपुर रोड से दिनांक 09.03.2017 को समय 17ः30 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी बोलेरो व हत्या मे प्रयूक्त पिस्टल तथा 06 अदद मोबाइल (01 अदद मृतक का मोबाइल) बरामद कर उक्त घटना का खुलासा किया गया तथा अभियुक्तगणों को मु०अ०सं० 355/17  धारा 302/394/411/120बी भा०द०वि० के अन्तर्गत जेल भेजा जा रहा है।
घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त राकेश कुमार वर्मा जोकि जनपद बलरामपुर का रहने वाला है तथा SSB में आरक्षी के पद पर 12 बटालियन किशनगंज राज्य बिहार में तैनात है, ने मो०आवेश से कहा कि लूट/चोरी की बोलेरो कम पैसे में मिल जाती तो उसको डेन्ट-पेन्ट करा कर रंग बदलवाकर मैं अपने पास रख लेता मेरे SSB में होने के कारण मुझसे कोई इसके बारे में पूछ-ताछ नही करेगा। फिर आवेश ने शेरू और बाबू से गाड़ी लूट कर देने की बात तय कर लिया तथा पेशगी के रूप में 10,000-रू० भी दिया। फिर दिनांक 04.03.2017 को बाबू ने मृतक इरफान जो कि बाबू का दोस्त तथा बोलेरो का ड्राइबर था को गल्लामण्डी के पास बुलाया साथ में शेरू भी था। शेरू ने दिनांक 05.03.2017 को रूपईडीहा बुकिंग पर चलने की बात तय कर इरफान को 500-रू० एडवान्स दे दिया। दिनांक 05.03.2017 को शेरू ने बलरामपुर फोन कर मो०आवेश व राकेश वर्मा को यह कह कर बुलाया कि आज शाम को हम लोग गाड़ी दे देंगें आज शाम को आ जाइयें फिर शेरू ने अपने मोबाइल से मृतक इरफान को फोन करके शाम को मय बोलेरो के आसाम रोड पर बुलाया बोलेरो को सड़क के किनारे खड़ा कर के शेरू तथा बाबू ने मृतक इरफान के साथ बैठकर शराब पिया तथा इरफान को अधिक मात्रा में पिलाया उस समय मो०आवेश व राकेश वर्मा बलरामपुर रोड पर कुछ दूरी पर मौजूद थें। जब इरफान पूर्ण रूप से नशे में हो गया तो पिस्टल से एक गोली शेरू ने तथा इसके बाद उसी पिस्टल से एक गोली बाबू ने इरफान को मारी जिससे इरफान की उसी जगह पर मृत्यु हो गयी। इसके बाद शेरू ने फोन पर बात कर मो० आवेश व राकेश वर्मा को गाड़ी देने के लिए सिंघल धर्मकाटा तिराहे के पास बुलाया शेरू व बाबू बोलेरो लेकर धर्मकाटा तिराहे पर जा ही रहे थें कि एक ट्रक से टक्कर लगकर बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे किसी तरह लेकर शेरू व बाबू , मो० आवेश व राकेश वर्मा के पास पहुचे तबतक गाड़ी का एक टायर पंचर हो गया जिसको स्टेपनी से बदला गया। मो०आवेश व राकेश वर्मा जिस मोटर साइकिल से आये थें उसी से राकेश वर्मा ने शेरू और बाबू को डिगिहा चौराहे पर लाकर छोड दिये और मो०आवेश व राकेश वर्मा बोलेरो लेकर बलरामपुर चले गये। दिनांक 06.03.2017 को पुनः शेरू बलरामपुर गया जहॉ मो०आवेश व राकेश वर्मा मिले और शेरू को 20,000-रू नगद व 25 हजार रू० स्टेट बैंक (राकेश वर्मा के बैंक खाता का) का चेक दिये।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
  • शोयेब उर्फ शेरू पुत्र मिज्जन उर्फ तुफैल निकट पानी टंकी सलारगंज के पीछे थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।
  • बाबू उर्फ राजू पुत्र शकील पेन्टर उर्फ राम जी नि० कमरा न० 305 गुल्लावीर कालोनी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।
  • मो० आवेश पुत्र मो० खलील नि० भगवतीगंज स्टेट बैक के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर।
  • राकेश कुमार वर्मा पुत्र शिवनाथ वर्मा नि० सोहगीनपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,SSB आरक्षी न० 1289412 सी कम्पनी 12 बटालियन किशनगंज राज्य बिहार ।

बरामदगी :-
  • 01 अदद लूटी गयी बोलेरो यू०पी० 61 क्यू 0306
  • हत्या/घटना मे प्रयुक्त पिस्टल 7.65 बोर
  • घटना मे प्रयुक्त 05 अदद मोबाइल तथा 01 अदद मृतक का मोबाइल

गिरफ्तारी टीम-
उ०नि० संजय कुमार दुबे प्रभारी स्वाट टीम, का० अंजनी यादव, का० इमरान खॉ, का० सैय्यद इरफान अहमद, का० अवनीश विक्रम सिंह, का० अखिलेश कुमार राय स्वाट टीम, जनपद बहराइच, का० अरूणेश कुमार यादव, का० आशीष कुमार जायसवाल सर्विलान्स सेल, जनपद बहराइच तथा आरक्षी चालक पंकज पाल सिंह।
गिरफ्तारी टीम थाना दरगाह शरीफ-
प्रभारी निरीक्षक ए०एच० जैदी,उ०नि० राम बड़ाई का० महताब खॉ का०चा० विनय कुमार सिह थाना दरगाह शरीफ। उक्त सराहानीय कार्य करने पर गिरफ्तारी टीम के उत्साह वर्धन हेतु  पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा रू-5,000/- नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

6 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

6 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

14 hours ago