बीएमडी क्लब के सहयोग से कन्या सामूहिक जन्मोत्सव पर हुआ नानगवास में
ममतामयी के साथ -साथ त्यागमयी भी होती हैं बेटियां -रोहित सैनी
बेटियों के जन्मदिन को बनाए एक सामाजिक परम्परा -वीरेन्द्र कुण्ड
समाज को बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाने का सकारात्मक सन्देश देते हुए ग्राम पंचायत नानगवास द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं बीएमडी क्लब के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नानगवास में 21 बेटियों का सामूहिक जन्मोत्सव अभियान के तहत अपनेपन का एहसास कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति नीमराना चेयरपर्सन सविता यादव एवं एलआईसी नारनौल के विकास अधिकारी रोहिताश्व सैनी थे | इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि एवं एलआईसी एडवाइजर वीरेंद्र कुण्ड एवं नीमराना पंचायत समिति प्रधान पति मनोज यादव थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन सिंह ग्राम सरपंच नानगवास ने की |
मुयख्य अतिथि महोदया सविता यादव एवं रोहित सैनी ने उपस्थित लोगों से बेटियो को बचने की अपील करते हुए कहा की आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं |पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर देश और समाज की प्रगति में अपना हिस्सा डाल रही है । विद्यमान आधुनिक भारतीय समाज में स्थितियों एवं परिस्थितियाँ परिवर्तित हो चुकी हैं । आज हम सभी नारी को समय की मुख्यधारा से जोडने की जरुरत हैं। हमारे जीवन में बेटियों को महत्व देना चाहिए| बेटियां ममतामयी के साथ -साथ त्यागमयी भी होती हैं | हमें बेटियों के जन्मोत्सव को एक जुट होकर मनाना चाहिए ताकि हमारी बेटियों को भी अपनेपन का भी एहसास है | बेटी बचाओ अभियान एक सामाजिक जागरुकता का मुद्दा है ।इस अवसर पर ज्योति सैनी सरपंच मांढण ,सरपंच राजेन्द्र ,महेंद्र सिंह यादव ,घर्मपाल दान सिंह ,सरपंच राजपाल खोशियास ,महिला एंव बाल विकास मधु शर्मा ,पंच मंजू देवी ,भगवती देवी ,रामचन्द्र ,विजयपाल ,सुमन देवी ,राजबाला देवी समाजसेविका मोनिका देवी ,ओमप्रकाश ,घर्मवीर ,संजय नानगवास सहित सभी बेटियों के माता पिता व् अन्य ग्रामीणों एंव महिलाओं ने बेटियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।