इमरान सागर
शहजहाँपुर:- जनपद की 133 बिधान सभा मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम रमापुर दक्षिणी के बर्तन व्यापारी पंकज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा जैतीपुर स्थित अपनी दुकान से गुरुवार की शाम बाइक द्वारा घर लौट रहे थे पंकज वर्मा की बाइक पर खैरपुर निवासी सानू पुत्र जीशान खाँ सवार था पंकज वर्मा के बड़े पुत्र संतोष ने फोन कर 7:40 पर पिता से बात की तो पंकज ने बताया कि वह खैरपुर के पास है,खैरपुर के शानू मेरे साथ हैं और मैं 10 मिनट में गांव पहुंच रहा हूँ, लेकिन 10 मिनट के बाद भी पंकज वर्मा घर नहीं पहुंचे तो पुत्र संतोष ने पिता का फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ होना बताया
काफी समय बीत जाने के बाद परिवार वाले चिंता में पड़ गए तो भाई संदीप ब संतोष खैरपुर की ओर पंकज को ढूंढने निकले तो खैरपुर के सैयद ताहिर अली के गेहूं के खेत के पास खड़ंजे पर पंकज वर्मा की मोटरसाइकिल पड़ी मिली और पंकज वर्मा गेहूं के खेत में पढ़े थे उनके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था पंकज वर्मा को मृत देखकर संतोष व संजीव चीख पढ़े, और तत्काल डायल 100 को कॉल कर के मौके पर बुलाया डायल 100 पुलिस ने पहुंचकर थाना अध्यक्ष शाहिद अली को सूचित किया और थाने की फोर्स ने पहुंचकर मोटरसाइकिल सहित बर्तन व्यापारी के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
पुलिस में मृतक के पिता सुरेश चंद वर्मा की तहरीर पर खैरपुर निवासी सानू पुत्र जीशान खाँ व ग्राम फीलनगर निवासी खालिद पुत्र गुड्डू खाँ व अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। पंकज वर्मा 4 भाईयों प्रदीप विपिन व संदीप में सबसे बडे थे और उनकी 2 बहने संगीता व पंकी हैं,पंकज अपने पीछे माँ कुसुम पत्नी बबली के अलावा 3 बेटे संतोष,अभिषेक विवेक व 2पुत्री प्रतिज्ञा व खुशी को छोड गये हैं।
हत्याकाँड मामले में मिले अहम सुराग,विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने लिए बाइक के फिंगर प्रिंट
बर्तन व्यापारी पंकज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं! पुलिस को हत्याकांड के पीछे खालिद व शानू का हाथ बताते हुए मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि खालिद की जैतीपुर में फर्नीचर की दुकान है खालिद की दुकान खुलवाने के लिए पंकज वर्मा ने 1 साल पूर्व एक लाख रुपए उधार दिए थे और पंकज वर्मा की खालिद से गहरी दोस्ती होने के कारण घर पर आना जाना था एक माह पूर्व खालिद से पैसे मांगने पर खालिद का पंकज से विवाद हो गया था और खालिद पंकज से रंजिश मानने लगा थाऔर खालिद ने पंकज को देख लेने की धमकी भी दी थी, पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है!
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रमेश कुमार भारती ने तिलहर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह यादव थाना अध्यक्ष शाहिद अली के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस लाइन से आए सब इंस्पेक्टर नीति प्रकाश वर्मा ने खोजी कुत्तिया लूसी को घटना स्थल पर ले जाकर जांच की, लूसी ने पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल से स्मैल लेकर रमापुर दक्षिणी गांव की ओर रुख किया पुलिस को हत्यारों तक पहुंचाने के लिए लूसी के द्वारा महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, दूसरी ओर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल पर मिली बाइक के फिंगर प्रिंट लेकर हत्याकांड की जांच शुरू की।