Categories: Crime

सीआरपीएफ के हत्थे चढ़ा पांच लाख का इनामी नक्सली बच्चन जी

करिश्मा अग्रवाल
सीआरपीएफ को एंटी नक्सल मुहिम के तहत बड़ी कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ की कोबरा 205 बटालियन ने पांच लाख के इनामी और सीपीआई के माओवादी शिव नारायण उर्फ बच्चन जी को गया के हरही इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

बच्चन जी कुख्यात नक्सली है जो कल्लिका जी उर्फ पुन यादव की टीम का सक्रिय सदस्य रहा है. झारखंड में इस कुख्यात नक्सली पर पांच लाख का इनाम भी घोषित है. फिलहाल सीआरपीएफ और गया पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इस कुख्यात नक्सली के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उसकी अरसे से तलाश थी. मालूम हो कि गया जहां से बच्चन जी की गिरफ्तारी हुई है वो झारखंड से सटा और नक्सल से खासा प्रभावित इलाका है.
pnn24.in

Recent Posts