Categories: Crime

घोसी (मऊ) के वार्ड नं 14 में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाती नालियां

सुहेल अख्तर व सुशील कुमार अंचल

घोसी (मऊ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए हर गांव, हर गली और हर नगर साफ हो। और इसी स्वच्छता अभियान को लेकर शासन के द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत इन दिनों नगर परिषद स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर नगर के कोने कोने को साफ करने की कवायद की जा रही है।

किन्तु घोसी के नगर पंचायत के वार्ड नं 14 मदापुर उत्तरी के पूरी नालियां नगर परिषद की मंशा को मुह चिढाता हुआ दिखाई देता है। जहां नगर परिषद के कर्मचारी चार से पांच दिन तक न तो सफाई करने पहुंचते है। नाली साफ करके गंदगी वही छोड़ कर चले जाते है। सोमवार की रात जरा सी बारिश हुई तो नाले का पानी मार्ग पर बहने लगा जिससे उस रास्ते आने जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीँ मो असरफ का कहना है कि अभी तो ये हाल है बारिश के महीने में अधिक परेशानी होगी। वहीँ हिसामुद्दीन का कहना है कि 10 सालों से इस वार्ड में कोई काम नहीं हुआ। जमालुद्दीन का कहना है कि नाली टूटने से नाली का पानी ईदगाह के मैदान में बहता है तथा स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग कच्चा है जिससे बारिश के दिनों में आने जाने में बहुत परेशानी होती है।

मो असरफ, मो अकरम, मो साजिद , मुन्नू , इरसाद ,मो फरोज ,मो फहीम , हिसामुद्दीन , जमालुद्दीन आदि लोगो ने कई बार चेरमैन से भी सिकायत की मगर चेरमैन ने लोगो की बातों को नजर अंदाज कर देते है। नालियां खुली होने से आने मछरों की संख्या में बढ़ोतर हो रही है और संक्रामक बीमारी होने की संभावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
लाखो रूपए हो रहे बर्बाद
सफाई एवं स्वच्छता के नाम पर नगर परिषद के पास लाखो रूपए आ रहे है। साथ ही नगर की जनता से टेक्स के माध्यम से वसूली गई राशी भी कर्मचारीयों की तनख्वाह के साथ सफाई अभियान पर खर्च हो रही है किन्तु जिस तरह से नगर परिषद के द्वारा सफाई अभियान का ढिंढोरा पीटा जाता है उसके ठीक विपरीत धरातल पर स्थिति काफी खराब है। इसलिए नगर की जनता इस स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद से आशा कर रही है कि स्वच्छता अभियान मे नगर का प्रतिएक कोना साफ हो ओर गंदगी समाप्त हो। तभी इस अभियान में सफलता मिल सकेगी।
pnn24.in

Recent Posts

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहले पूर्व सांसद/विधायको के यहाँ काम करता था अभियुक्त महेश पाण्डेय

ईदुल अमीन डेस्क: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के आरोप…

31 mins ago

चरमपंथी हमलो पर बोले फारुक अब्दुल्लाह ‘सरकार को अस्थिर करने की ये एक कोशिश प्रतीत हो रही है’

आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह…

3 hours ago

सांसद ओवैसी ने खड़े किये प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई गंभीर सवाल

आदिल अहमद डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी…

4 hours ago