Categories: Crime

लखीमपुर खीरी= धरे गए 4 बाइक चोर

फारुख हुसैन
लखीमपुर – खीरी= सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी पुलिस को मिली आज बड़ी कामयाबी मिली है। लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है पुलिस अधीक्षक खीरी एडिशनल SP दीपेंद्र नाथ चौधरी वाह सीओ सिटी द्वारा गठित की गई टीम  4 मोटरसाइकिल के शातिर चोरों को धर्मसभा इंटर कॉलेज के पास देवकली रोड मोहल्ला गोटिया बाग को चार आदत चोरी की मोटरसाइकिल पकड़े गए तथा उनकी निशानदेही पर छह आदत अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बन सरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास आम के बाग से तथा एक Micromax का मोबाइल वह एक अभियुक्त के कब्जे से एक आदत तमंचा वदो अदत्त कारतूस बरामद हुई पकड़े गए

चोरों का विवरण निम्नवत है नंबर 1 गुड्डू लोनिया पुत्र रामाश्रय निवासी शंकरपुर थाना खीरी जनपद खीरी नंबर दो दिलीप उर्फ पंकज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी सेमरा चौराहा थाना सुरसा जनपद हरदोई नंबर 3 सलमान और पाले पुत्र याकूब निवासी पनकी खुर्द थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी आजम पुत्र हबीब निवासी पठान पुरवा थाना निघासन खीरी को लखीमपुर सदर कोतवाली पुलिस ने मैं मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया है इन चारों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने और भी खुलासा किया है जिसमें 6 मोटरसाइकिल और कुल मिलाकर 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं टीम में लगे पुलिसकर्मियों को SP खीरी ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

pnn24.in

Recent Posts