Categories: Crime

अवैध 80 लीटर कच्ची शराब के साथ एक कार को पुलिस ने लिया कब्जे में

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी //सम्पूर्णा नगर= लखीमपुर खीरी जिले  के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब की सूचना पर संपूर्णा नगर  पुलिस ने कस्बे के सिंगाही खुर्द में छापा मारकर एक कार में 80 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है परंतु  हरीश नाम का एक अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहा ।

पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है इस छापामार कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया । उधर कार्यवाहक थाना प्रभारी  नीतीश  कुमार ने बताया हरीश नाम के व्यक्ति के घर छापा मारा था जहां पर कार में 80 लीटर शराब बरामद हुई थी और उन्होंने  संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि  अभियुक्त को जल्द से जल्द कर गिरफ्त में लेकर जेल भेजा जाएगा ।छापेमारी के मौके पर पुलिस टीम में विनय दरोगा देवेंद्र विनोद सिपाही मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts