Categories: Crime

मंडी मे अव्यवस्था मिलने पर मंत्री ने मंडी सचिव की लगाई लताड़ ।

रॉबिन कपूर
फर्रूखाबादः उत्तर प्रदेश शासन की कृषि विपणन, कृषि निर्यात, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने आज रविवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति सातनपुर में अचानक पहुॅचते ही भीषण गन्दगी तथा जलभराव देख नाराजगी व्यक्त करते हुये मण्डी सचिव धमेन्द्र यादव का एक माह का वेतन काटकर सफाई मे लगाये जाने की चेतावनी दी।

राज्यमंत्री स्वाती सिंह रविवार को एशिया की सबसे बढ़ी आलू मण्डी सातनपुर में औचक निरीक्षण करने जा पहुँची । जैसे ही उनकी नज़र मंडी गेट पर बनी  दुकानों के आस-पास भीषण गन्दगी और कुछ जगह जलभराव पर पड़ी तो  उन्होने मण्डी समिति सचिव धमेन्द्र यादव की जमकर लताड़ लगाते हुए पूछा कि सफाई का ठेका किसके पास है और सफाई कर्मचारी कौन है, जलभराव की निकासी की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गयी। मंत्री के एक सवाल का उत्तर न मिलने पर आदेश देते हुए कहा कि सफाई के लिये मण्डी सचिव का एक माह का वेतन काटकर सफाई करायी जाए। मंत्री के कड़े तेवर देखकर मंडी सचिव के हावभाव ढीले पड़ गये ।
इसी बीच राज्यमंत्री आलू आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश वर्मा के प्रतिष्ठान की ओर जा पहुॅची। तो वहॉ लगे एक हैण्डपम्प के आस-पास गन्दे पानी का जलभराव दिखाई दिया तो अपनी  सफाई देते हुए कहा गया यहां अधिकतर जानवर घूमते रहते है तो यहाँ पर पानी फैला रहता है। इतना सब कुछ खामियां मिलने पर उनका पारा सातवें आसामान पर चढ़ गया और उन्होने साफ शव्दो फ़रमान देते हुए कहा अब प्रदेश मे भाजपा सरकार का राज्य है अपने दायित्व व कार्यों को ईमानदारी व कर्मठता से करे अन्यथा कठोर कार्यवाही के किये तैयार रहे । इस दौरान आलू व्यापारी आढ़ती व कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

2 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

3 hours ago

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

1 day ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

1 day ago