अमेठी
हरिशंकर सोनी – अमेठी. शादी से 3 दिन पहले युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। ये वारदात पीपरपुर थाने के परसीपुर गांव में अंजाम पाई, जहां बीती रात युवक अपनी भांजी की शादी में शामिल होने पहुंचा था। उधर इस मामले में पीपरपुर एसओ की भूमिका संदिग्ध नज़र आई, एसओ ने हत्या को दुर्घटना में बदलने की भरपूर कोशिश किया। फिलहाल मृतक के पिता ने थाने पर हत्या की तहरीर दिया है।
200 मीटर दूर लहूलुहान हालत में मिली लाश…
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के कोंहदौर थाने के कांधरपुर निवासी कल्लू प्रसाद वर्मा अपनी नत्नी के ब्याह में यहां पीपरपुर थाने के परसीपुर गांव में आये थे। 8 मई की रात यहां नत्नी का ब्याह था, बरात दरवाज़े पर आ चुकी थी और बेटे गोविंद संग सभी बारातियों के स्वागत-सत्कार में लगे थे। तभी रात 9 बजे बेटे गोविंद वर्मा (27) के फोन पर बेल हुई और वो बात करते हुए बारात के स्थान से 200 मीटर आगे बढ़ गया। पर घंटों बीत जानें के बाद भी जब वो नहीं लौटा तो परिजनों को शंका हुई।ढ़ूंढ़ते हुए जब परिजन वारदात स्थल पर पहुंचे तो वहां का मन्ज़र देख सभी दंग रह गए। बेटे गोविंद के सर और गले पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, जिससे उसका अधिक खून बह चुका था। घायल हालत में परिजन उसे लेकर हास्पिटल पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की तहरीर देने के लिए एसओ बना रहे थे दबाव….
इसके बाद देर रात रोते-बिलखते परिजन थाना पीपरपुर पहुंचे। मृतक के भाई मोतीलाल ने आरोप लगाया कि जब उन लोगों ने एसओ भरत उपाध्याय को घटना के बारे में जानकारी दिया और कहा कि गोविंद की हत्या कर दी गई। तो इस पर एसओ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि क्या तुम सब डाक्टर हो जो किसी की हत्या को डिक्लेयर कर दोगे। परिजनों का आरोप है की इसके बाद एसओ ने उन लोगो से दुर्घटना की तहरीर लिख कर देने की बात कही। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करने से ही मना कर दिया और फिर उच्चाधिकारियों को भ्रामित करते हुए उन्हें दुर्घटना की ही सूचना दिया।
सोशल मीडिया पर गर्माया मामला तो मौके पर पहुंचे एसपी…
वहीं इस मामले में जब एसपी अमेठी अनीस अहमद अंसारी मंगलवार को जब मामला दोपहर तक गर्मा उठा और सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल हुई तो वह मौके पर खुद पहुंचे। उधर पिता कल्लू प्रसाद वर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया है।
प्रेम-प्रसंग की बात आ रही सामने
बता दें कि मृतक गोविंद वर्मा की 3 दिन बाद 12 मई को परसीपुर गांव के बगल दिलावल पुर में तेज बहादुर वर्मा के घर बारात आना थी। गोविंद की सगाई तेज बहादुर की पुत्री के साथ हुई थी। इस घटना में लोग प्रेम प्रसंग का मामला भी जोड़ कर देख रहे है.
एसपी ने एसओ को किया निलम्बित
पीपरपुर थाने के परसी पुर में हुई युवक की हत्या के मामले को दुर्घटना में दर्ज करने व मीडिया को भ्रामक सूचना देने के आरोप में अमेठी पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय को निलंबित किया।