Categories: Crime

विधायक का स्वागत समारोह कर मोहन ने बिखेरा जलवा, शहर की राजनीति गरमाई ।

रॉबिन कपूर 

फर्रुखाबाद : बीजेपी नेता मोहन अग्रवाल ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त का स्वागत समारोह आयोजित कर उसमे भारी भीड़ जुटाकर अपना खूब जलवा बिखेरा और  राजनैतिक योग्यता का एहसास भी  कराया , जिसकी नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने सम्बोधन मे जमकर सराहना की है।  उन्होंने कहा कि मोहन  उनके  परिवार का हिस्सा हैं। परिवार में सिर्फ खून के रिश्ते नहीं होते, बल्कि मेहनती कार्यकर्ता व करीबी दोस्त भी होते हैं।

विगत विधानसभा चुनाव मे सदर सीट से भाजपा  प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को पूरी दमखम से चुनाव लड़वाने वाले  मोहन अग्रवाल अब खुद बीजेपी की टिकट पर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है| मोहन अग्रवाल ने रेलवे रोड स्थित  एक गेस्ट हॉउस में सदर विधायक मेजर और जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह का जोरदार स्वागत किया| इसके साथ ही साथ उनके समर्थन में नगर के दर्जनों व्यापारी नेता व युवा नेता को आमंत्रित किया | विभिन्न समाज व वर्ग के लोगों ने  अपने-अपने तरह से मेजर को तलवार, चांदी का मुकुट व जिलाध्यक्ष को गदा भेट कर सम्मानित किया | इस दौरान मोहन समर्थको से मेरा चेयरमैंन कैसा हो मोहन अग्रवाल जैसा हो के नारे बुलंद किये| आज कार्यक्रम  के दौरान मोहन समर्थको मे चर्चा थी कि शायद मेजर मोहन को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये अपना समर्थन दे देगे| लेकिन  ऐसा कुछ नही हुआ क्योंकि सदर विधायक के  चचेरे भाई सुधांशु दत्त द्विवेदी पहले ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह के माध्यम से पालिका चुनाव के लिये अपनी ताल ठोक चुके है। उसके एक सप्ताह के अंदर ही मोहन का यह कार्यक्रम होने से अब शहर की राजनीति एक बार फ़िर गर्म हो गयी है | जगह जगह पर तरह तरह की बातों का सिलसिला भी आम हो गया है । अब राजनीति क्या करवट लेती है यह जल्दी जनता के सामने होगा । राजनीति मे कर्मठता की जीत होती है या परिवारबाद कि इसकी तस्वीर भी आगामी दिनो मे सबके सामने होगी ।
आज हुए कार्यक्रम के मौके पर अरुण  प्रकाश तिवारी उर्फ ददूआ,संजय गर्ग,शैतान सिंह शाक्य, सुधीर अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल ,सतीश वर्मा, राजकुमार वर्मा, राहुल जैन, ईशांत साध, अनिल पाल, दीपक मिश्रा, अनुपम रस्तोगी, आदि मौजूद रहे|
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

17 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

18 hours ago

सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया 5-5 लाख की सहायता राशि

आदिल अहमद डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को…

20 hours ago