Categories: Crime

अपहरण व फर्जीवाड़ा एवं गैंगस्टर के मामले में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू साक्ष्य के आभाव में बरी

प्रमोद कुमार दुबे
सुल्तानपुर :- अपहरण व फर्जीवाड़ा एवं गैंगस्टर के मामले में विशेष न्यायाधीश नासिर अहमद ने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू समेत 7 आरोपियो को साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया है। मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के मझवारा गाँव का है।जहाँ के रहने वाले दीपक सिंह ने 17 जुलाई 2006 की घटना बताते हुए पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत अन्य के खिलाफ अपने बाबा ओमप्रकाश सिंह की मृत्यु के एक दिन पूर्व ही उनके नाम दर्ज भूमि की फर्जीवाड़ा कर उनके बेटे के नाम वरासत कराने व वादी के बुआ फूफा आदि को मिलाकर बैनामा कराने समेत अन्य आरोपो में मुकदमा दर्ज कराया।मामले में पूर्व विधायक के अलावा अमरजीत सिंह,जयदेवी,सर्वेंद्र विक्रम,संदीप श्रीवास्तव,धर्मराज सिंह व सुनील सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया।

इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई।मामले का विचारण एडीजे द्वितीय/स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट की अदालत में चल रहा था। मामले में अभियोजन पक्ष ने अपने गवाहों एवं सबूतों को पेश किया।वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता संदीप सिंह व रुद्रप्रताप सिंह ‘मदन सिंह’ने अपने सबूतों को पेश कर सभी को बेकसूर बताया। बचाव पक्ष के जरिये तात्कालीन एसपी अजय मिश्र के ईशारे पर गलत ढंग से मुकदमा दर्ज करा देने का भी तर्क रखा गया। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात स्पेशल जज नासिर अहमद ने सभी आरोपियो को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया है।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago