Categories: Crime

विजिलेंस टीम ने सुपौल DEO और मुजफ्फरपुर एमओ को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गोपाल जी
भ्रष्टाचार के आरोप में सुपौल डीईओ और मुजफ्फरपुर एमओ नप गए हैं. निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. दोनों के खिलाफ एक्शन विजिलेंस डीजी के आदेश पर लिया गया. दरअसल दोनों के खिलाफ लंबे समय से काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. आरोपों की जांच की गई. सभी आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों निगरानी के लपेटे में आ ही गए.

 मामला उस वक्त सामने आया जब सुपौल जिले के पीरगंज निवासी मोहम्मद रफीउद्दीन ने अटेंडेंस रजिस्टर सही कराने मामले में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की. रफीउद्दीन एक शिक्षक हैं जिनसे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद हारून ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. निगरानी विभाग ने जांच में रफीउद्दीन के आरोपों को सही पाया. जिसके बाद विजिलेंस डीजी रविंद्र कुमार ने कार्रवाई के आदेश दिए. डीएसपी अरूण कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. हारून को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ उनके आवास से गिरफ्तार किया.उधर दूसरे मामले में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट निवासी डीलर अरूण कुमार ने निगरानी से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नारायण दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप था कि कार्ड काट-छाट नहीं करने को लेकर 25 हजार रुपये घूस के तौर पर मांगे जा रहे हैं. जिसके बाद निगरानी डीएसपी सुभाष साह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम दोनों को इंटेरोगेट कर रही है.इन दोनों हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियों पर डीजी निगरानी रविंद्र कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार पर सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है. शिकायत मिलने और जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद किसी को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही कहा कि वर्तमान वर्ष में कुल 29 ट्रैप लगाए गए जिनमें सफलता मिली है. वहीं 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

14 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago