Categories: Crime

दबंगई के बल पर FCI कर्मचारी ने बनाया प्राइवेट बस अड्डा

इमरान सागर 

शाहजहाँपुर :- तिलहर बाईपास चौराहे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को चूना लगाने की गरज से एफ० सी० आई० कर्मचारी ने प्राइवेट बसो का जमाबाड़ा कर अड्डा बना लिया! प्राइवेट बसे उक्त अड्डे ये प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक दिल्ली को जाने वाली सवारिया दिल्ली को ले जाती हैं.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एफ० सी० आई० कर्मचारी स्थानीय पुलिस एंव आर० टी० ओ० को मिलाकर यह गोरखधंधा ही नहीं चलाता है बल्कि हर बस के चालक को आर० टी० ओ० की लोकेशन तक बताता है! 200 रुपये प्रति सवारी दिल्ली को लगभग सौ से अधिक सवारी प्राइवेट बसो को देने वाला उक्त कर्मचारी की दबंगई के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को लाखो रूपये प्रतिमाह नुकसान हो रहा है! इन सबके ऊपर आँखे बंद किये स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है. वही अभी तक आर टी ओ के आँखों से बचे इन बस संचालको को अपना संरक्षण दिए यह दबंग किस्म का ऍफ़.सी,आई कर्मी अपनी दबंगई के बल पर अपना सिक्का चला रहा है. सूत्र तो यहाँ तक कहते है कि चेकिंग करने वाले खुद इसको जानकारी देते है कि अमुक जगह चेकिंग करेगे ताकि उस क्षेत्र से इसके बस चालक बस लेकर न जा सके.
pnn24.in

Recent Posts