Categories: Crime

पाकिस्तानी कप्तान का बडबोलापण, कहा भारत को बाहर का रास्ता दिखा कर जीतेंगे ट्राफी

ये मुह और मसूर की दाल जैसी कहावत सेट है इस पाकिस्तानी कप्तान पर

शबाब खान 

नई दिल्ली: हर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भारत से हारकर अपना बोरिया बिस्तर बॉधकर घर को जाने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हमेशा की तरह इस बार भी बढ़बोलापन जारी है। शायद पाकिस्तानी कप्तान को इतिहास नहीं पढना आता है. ऐसे बडबोले कप्तान के लिए ही शायद कहा गया है कि लात खायेगे मगर घुस के तमाशा देखेगे. भारतीय गेंदबाजों के सामने कापती पिंडली लेकर भारतीय बल्लेबाजों के सामने हाफ्ते अपने गेंदबाज़ लेकर भी पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि ट्राफी तो हम जीतेंगे. शायद कप्तान साहेब इतिहास को नहीं जानते कि उनके तोप बनने वाले गेंदबाजों को हमारे बल्लेबाजों ने किस कदर मार लगाई है कि पूरा करियर ही ख़त्म कर दिया. उनके तुर्रम खान बनने वाले बल्लेबाज़ हमेशा भारत के गेंदबाजों के सामने बौने ही साबित हुवे है. अपने समय के स्विंग मास्टर बने वकार को हमारे बल्लेबाजों ने मार कर बेकार कर दिया था

ईग्लैंड में एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। भारत मिनी वर्ल्ड कप कहलाए जाने वाले इस टूर्नामेंट में 4 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा। यूं तो पाकिस्तान कभी इस खिताब को जीत नहीं सका है लेकिन इस टीम के कप्तान को विश्वास है कि अबकी बार पाकिस्तान भारत को जरूर शिकस्त देगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए हैं। इनमें दो में पाकिस्तान तो 1 मैच में भारत विजयी रहा है। इसे लेकर पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि ‘जैसे पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसी ही अब भी हराएगी।’ ये दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को लंदन में कहा कि पाकिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं है। पाकिस्तान अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत पाई है। सरफराज ने अपनी टीम पर विश्वास जताते हुए कहा, हम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने का अरमान लेकर आए हैं।
बता दे की सरफराज ने कहा, हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, हम अपना नेचुरल गेम खेलेंगे। वेस्टइंडीज में पिछली सीरीज बेहतरीन रही है वहां खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने आगे कहा, हम आशा कर रहे हैं इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और हम जीत हासिल करना चाहते हैं। हमारे पास तैयारी का पर्याप्त मौका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हमने अपनी फील्डिंग में बहुत सुधार किया। हमने पूरी सीरीज में एक-दो कैच छोड़े लेकिन  कुल मिलाकर हमारी फील्डिंग अच्छी रही।
सरफराज ने बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा, बांग्लादेश ने पिछले 18 महीने में बेहतरीन क्रिकेट खेली है। फिलहाल बांग्लादेश आईसीसी रैंकिंग में 6वें पायदान पर है। बांग्लादेश साल 2006 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहा है। पाकिस्तान को शनिवार को बांग्लादेश से अभ्यास मैच में भिड़ना है। ज्ञात हो की फरवरी में टीम की कमान संभालने वाले सरफराज के लिए यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। कप्तान के रूप में अबतक खेले 4 मैचों में से 3 में उन्हें जीत हासिल हुई है। वेस्टइंडीज में जीत बतौर कप्तान उनकी पहली सीरीज जीत है। सरफराज ने कहा, बतौर कप्तान मेरे लिए यह पहली बड़ी प्रतियोगिता है और मैं इसमें खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरा उद्देश्य अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करना है,  जिस तरह का प्रदर्शन मैंने अबतक घरेलू क्रिकेट में किया है उसे मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहराना चाहता हूं।
टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में इस प्रकार बांटा गया है:
ग्रुप ए – ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी – भारत पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका।
भारत के मैच:
4 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
8 जून – भारत बनाम श्रीलंका
11 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल/उमर अमीन , फकहार जमां, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान।
pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

7 mins ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

12 mins ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

46 mins ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

1 hour ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

2 hours ago