Categories: Crime

नवनिर्मित सड़क उखड़ने से खुल गयी नगर पालिका मे भ्रष्टाचार की पोल।

रॉबिन कपूर
फर्रूखाबाद। बीती रात नगर में बनाई गई सडक के उखड जाने से नगरपालिका फर्रूखाबाद के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। नगरपालिका अध्यक्ष के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के मुँह लगे  ठेकेदार ने बीती रात मोहल्ला मित्तूकूंचा से लालगेट तिराहे तक आधी सडक का हाँटमिक्स से निर्माण कराया। जब लोगों ने सुबह अच्छी सडक देखी तो उनमे खुशी व्याप्त हो गई। लेकिन जैसे ही वाहनों का सडक से निकलना शुरू हुआ। सडक की गिट्टी उखडने लगी। लोगों ने नगरपालिका के भ्रष्टाचार की चर्चा शुरू कर दी। फजीहत होने पर नगरपालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने सांय सडक का निरीक्षण किया। अपनी फजीहत से तिलमिलाए मनोज अग्रवाल मौके पर साथ नहीँ आये लेकिन पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल अकेली ही मित्तूकूंचा से बूरा वाली गली तक पैदल  पहुंच गयी ।

पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर जेई मुकेश जायसवाल ने मजदूरों से सडक को खोदने को कहा। तो कई जगहो पर गिट्टी तुरंत ही उखड गई। घटिया निर्माण कार्य देखकर श्रीमती अग्रवाल ने जेई जायसवाल को लताडते हुये पूछा कि रात में ही बनाई गई सडक कैसे उखड गई। जेई ने पालिका अध्यक्ष को यह कहकर संतुष्ट करने का प्रयास किया कि हाँटमिक्स में ज्यादा हीट लग जाने से सडक उखड गई। पालिका अध्यक्ष की नाराजगी को देखकर सडक बनवाने वाला ठेकेदार सुनील गुप्ता उर्फ सन्नू बगले अपना मुँह छुपाते नज़र आये । पालिकाध्यक्ष ने खराब सडक को उखडवाकर दोबारा बनाने का निर्देश दिया।
लालगेट फब्बारे से गुरूगांव देवी मंदिर तक 1.40 करोड रूपयों की लागत से सडक बननी है। जिसका 4 भागों में बीते दिनों टेंडर मंजूर हुआ है। पालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल की शह पर ही नगरपालिका का जेई मुकेश जायसवाल ठेकेदारों से मोटा कमीशन बसूल करता है। जिसके कारण ठेकेदार मजबूरी में घटिया निर्माण कराते है। बीते दिनों जेई की रिश्वतखोरी के कारण सिंधी कालोनी सहित शहर मे बहुत सी  घटिया सडक का निर्माण किया गया है जिसकी पोल आगामी बरसात मे खुलना लाज़मी है । सडक चालू होने से पूर्व ही नाली पर लगाया गया घटिया मसाला उखड गया। रिश्वतखोर जेई ने कई सडकों का भुगतान कर दिया। जब कि सडक की बहुत सी  पुलियों पर जाल तक  नही डाले गये। पालिका की ईओ रोली गुप्ता का भी जेई के ऊपर कोई नियंत्रण नही है। रोली गुप्ता नगर के निर्माण कार्य के अलावा सफाई आदि कार्य की भी देखरेख नही करती। जिसके कारण शहर में गंदगी व्याप्त है।
pnn24.in

Recent Posts

क्या ईरान के संभावित हमले से डर गए नेतान्याहू….? सुरक्षा की दृष्टि से टाल दिया बेटे की शादी

ईदुल अमीन डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता…

5 mins ago

मध्य प्रदेश: 10 हाथियों की मौत पर बोले जीतू पटवारी ‘ये मौत कोई दुर्घटना नही, उनको ज़हर दिया गया था’

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों के भीतर…

20 mins ago