Categories: Crime

इंदिरा आवास योजना के मनरेगा मजदूरी का पैसा दिलवाने ब्लाक पहुँची दर्जनो महीलाये

फारुख हुसैन 

लखीमपुर खीरी = लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र के ग्राम खाले  पुरवा की इंदिरा आवास योजना के मनरेगा मजदूरी का पैसे का घोटाला करने और ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर उचित कार्य वाही करवानी के लिए भारी मात्रा में  आक्रोशित महिलाओं ने पलिया के ब्लाक पहुँच कर खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कुछ माह पूर्व उनका इंदिरा आवास योजना स्वीक्रत हुआ था और उसके बाद आवास बनकर तैयार भी हो गये

जिन्हें तैयार कि ये हुए लगभग तीन माह बीत भी चुके हैं जिसमें 77 इंदिरा आवास पूर्ण रूप से बन चुके हैं और 25 लोहिया आवास भी शामिल है जिसमें उनकी मजदूरी का पैसा 14 हजार रूप या प्रति मजदूर बना है । परंतु अभी तक उन्हे उसकी मनरेगा के तहत की गयी मजदूरी नहीं मिल पायी है उनका आरोप है कि ग्राम्य रोजगार सेवक धर्म राज शाक्य ने केवल अपने चहेतों के ही खातों में पैसा भेजा रहा है और उनसे पाँच हजार रूपों की  माँग कर रहा है ।   जब इस बात पर लोगों ने आपत्ति की तो वह भड़क उठे और उन्होंने कहा कि जो भी करना है कर लें ।इससे आक्रोशित महिलाओं ने पलिया क्षेत्र के ब्लाक में आकर खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया और इस पर कार्य वाही की माँग की है ।

pnn24.in

Recent Posts

चरमपंथी हमलो पर बोले फारुक अब्दुल्लाह ‘सरकार को अस्थिर करने की ये एक कोशिश प्रतीत हो रही है’

आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह…

2 hours ago

सांसद ओवैसी ने खड़े किये प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई गंभीर सवाल

आदिल अहमद डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी…

2 hours ago