दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
शबाब ख़ान
ओवल:
टीम इंडिया नें ओवल में हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से पराजित
करके चैंपियन ट्रॉफी में अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। भारत
ने यहॉ दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से एकतरफा मैच हरा दिया है। भारत
ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने
कप्तान कोहली के पहले गेंदबाजी के फैसले सही साबित करते हुए 44.3 ओवर में
दक्षिण अफ्रीका को 191 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर ओवर में 192 का लक्ष्य हांसिल कर लिया। टीम
इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए
हैं, जबकि आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया
है, वहीं तीन बल्लेबाज रनआउट हुए हैं। भारत
का पहला विकेट उस वक्त मिला जब 35 रन पर खेल रहे हाशिम अमला ने आर. अश्विन
की गेंद पर विकेटकीपर धौनी को कैच दे बैठे। जडेजा ने 53 रन पर खेल रहे
डिकॉक को बोल्ड कर द. अफ्रीका को दूसरा झटका दिया।
डिविलियर्स
16 रन बनाकर रन आउट हो गए और भारत को मिली गई तीसरी सफलता। इसके बाद मिलर
भी 01 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। डु-प्लेसिस 36 रन बनाकर
हार्दिक पांड्या की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। मॉरिस 04 रन बनाकर
भुवनेश्वर की गेंद पर बुमराह को कैच थमा गए और द. अफ्रीका को लग गया छठा
झटका। फीलुक्चायो 4 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और
भारत को मिली सातवीं सफलता। रबाडा 5 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर धौनी को
कैच दे गए। इसकी अगली ही गेंद पर मोर्ने मोर्कल (0) भुवी की गेंद पर स्लिप
पर खड़े विराट कोहली को कैच दे बैठे और भारत को मिली नौवीं सफलता। इसके
बाद 01 रन बनाकर इमरान ताहिर रन आउट हो गए और इसी के साथ द. अफ्रीका की टीम
191 रन पर सिमट गई।
चैंपियनस् ट्रॉफी: तो भारत से नहीं भिड़ेगा बांग्लादेश जाने क्या है पूरी गणित
आईसीसी
वनडे रैंकिंग की नंबर वन टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची डिफेंडिग
चैंपियन भारत से भिड़ने से हर कोई टीम बचना चाहेगी। हालांकि अब नंबर
बांग्लादेश का है। जी हां, ग्रुप ए में बड़ा उलटफेर कर न्यूजीलैंड को हराकर
बांग्लादेश पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची है।
बांग्लादेश की टीम ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर मेजबान
इंग्लैंड कायम है।
आईसीसी
नियमों के मुताबिक ग्रुप ए की नंबर वन टीम को ग्रुप बी की दूसरे नंबर की
टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ना होगा। यही नियम ग्रुप बी पर लागू होता है।
मतलब कि ग्रुप बी की टॉप टीम ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी।
अभी तक ग्रुप बी में भारत टॉप पर है। इस हिसाब से भारत का मुकाबला
बांग्लादेश के साथ होना लगभग तय है। क्योंकि बांग्लादेश ग्रुप बी में नंबर
दो पर है। लेकिन अभी ग्रुप बी का एक और मुकाबला बचा है। वह है पाकिस्तान
बनमा श्रीलंका। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच
जाएगी। और फिर तय होगा कि कौन टीम किस से भिड़ेगी।
दरअसल
ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत का रन रेट +1.370 है। अगर पाकिस्तान बनाम
श्रीलंका वाले मैच में कोई भी टीम बड़े अंतराल से जीतती है तो वह ग्रुप बी
में टॉप कर जाएगी ऐसे में भारत दूसरे नंबर पर आ जाएगा और उसे इंग्लैंड के
साथ भिड़ना होगा। हालांकि ग्रुप बी टॉप करने के लिए पाकिस्तान को कम से 267
रनों के मार्जिन से श्रीलंका को हराना होगा। वहीं श्रीलंका को ग्रुप बी
टॉप करने के लिए पाकिस्तान को लगभग 294 रनों के मार्जिन से हराना होगा। अगर
इन दोनों में से जो टीम इतने रनों के अंतराल से जीतती है तो वह बांग्लादेश
से भिड़ेगी। खैर ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इसकी संभावना कम ही लग रही
है।