बलिया । उभांव थाना अंतर्गत उभांव गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट मे ले लिया जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई वही बाइक पर सवार दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमे अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई.
बताते चले कि ट्रक नंबर
UP 65 AR 6045 देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार पर से आ रहा था कि अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार तीन लोगो को रौंद दिया। घटना इतना दर्दनाक था कि बाइक ट्रक मे फंसकर दो सौ मीटर तक घिसटता चला गया और ट्रक सड़क के किनारे नीम के पेड़ को तोड़ते हुए गड्ढे मे चला गया । इस दुर्घटना मे बाइक चालक मुहम्मद अरशद ऊर्फ चुन्नु पुत्र मुहम्मद अली (36) की मौत हो गई और बाइक पर सवार मृतक के दो भांजे शब्बीर सिद्दकी पुत्र फिरोज (13) और अयाम सिद्दकी पुत्र अमजद अली (17) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सीएचसी सीयर के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमे एक की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने ट्रक और ट्रक पर सवार तीन लोगो राजू, प्रदीप और जितेंद्र निवासी भागलपुर को अपने कब्जे में ले लिया और मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।