Categories: Crime

बे खौफ अपराधी, झाँसी मे कोतवाली के करीब डबल मडर ..

राजू आब्दी

झाँसी – करीब – करीब हर शहर,जिला और कस्बा के पुलिस अफसर बदल दिये गये थाने चौकी तक को उलट पलट कर दिया गया ।खुद योगी जी ने अलग अलग मंच से गुन्डो को सीधे लल्कारा कभी 2महीने मे तोह कभी 4महीने मे यूपी से जुर्म और मुजरिमो का सफाया कर देने के दावे किए थे।पर नतीजा क्या निकला कभी मूज़फ्फरनगर ,तो कभी सहारनपुर, कभी बरेली तो कभी मथुरा, कभी लखनऊ तो कभी इलाहाबाद। आपको बता दे योगी राज के पहले डेढ महीने मे ही यूपी मे जुर्म कम होने के बजाये 27 फीसदी बढ़ गये हैं।

इसी क्रम मे आज झाँसी थाना कोतवाली के करीब हुए डबल मडर ने शहर मे सन्सनी फैला दी हैं घटना अोरछा गेट के चंद कदम दूरी पर समय रात्री 8:00 की हैं जब लोग अपने अपने कामो मे व्यस्त थे और पूरा बाजार भरा हुआ था इसी दौरान कुछ लोगो ने सफ़ेद रंग की स्कूटी पर सवार दो युवको को गोली मार दी । गोली लगते ही एक युवक वही गिर गया और दूसरा युवक कुछ दूरी पर जा कर गिर गया। हम्लावर गोली मार कर मौके से भाग गये दोनों युवको का नाम रहीस उर्फ द्ट्टे और नौशाद बताया गया हैं मौके पर पहुचे पुलिस अधिक्षक नगर ने बताया की घटना की जाच की जा रही हैं घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago