नीरज परिहार
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआ पुरा निवासी किसान विजेंद्र सिंह सिकरवार ने अपने दरवाजे पर 3 वर्ष पूर्व पानी की व्यवस्था के लिए अपने दरवाजे पर समर्सिबल पंप लगवाया था तब से वह इसी समरसेबल से पानी का उपयोग करते चले आ रहे हैं शुक्रवार की शाम को अचानक समरसेबल पंप से पानी के साथ तेल कुछ मात्रा में निकलना शुरू हो गया जिस पर डीजल की महक होने के कारण किसी ने पानी नहीं पिया उन्होंने सोचा एक किसी ने इसमें डीजल तेल डाल दिया होगा जिस पर उनके पुत्र भोला ने शुक्रवार की सारी रात भर समरसेबल पंप को चलाया मगर पानी में तेल की मात्रा कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ गई जिससे वह हैरान हो गए उन्होंने पानी को बोतल में डाल कर देखा तेल अलग दिखाई देने लगा जमीन पर भी पानी में तेल अलग से दिखाई देने लगा तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने आस पड़ोस के ग्रामीणों को दी पहले तो ग्रामीण हंसने लगे और कहने लगे कि पानी में तेल थोड़ी निकलता है जब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर समरसेबल पंप को चला कर देखा और पानी को हाथों में लिया तो हाथ चिकनाहट से सराबोर हो गए और कच्चे तेल डीजल की महक आ रही थी जिस पर ग्रामीण हैरत में आ गए उनका कहना था 220 फीट गहरी समर्सिबल बोरिंग से आखिर तेल की मात्रा पानी में कैसे आ सकती है जिस पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी देर शाम तक कोई गांव पानी और तेल की मात्रा की जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा था किसान और उसके परिवार जनों के साथ ग्रामीणों का कहना है कि समर पंप के पानी की जांच हो कि आखिर यह तेल पानी में कहां से आया है आखिर माजरा क्या है।
तारिक आज़मी डेस्क: पत्रकारिता में कई तस्वीरे आँखे के आगे से ऐसी गुज़रती है जिसको…
मो0 कुमेल डेस्क: दिवाली की रात पटाखों की शोर में दिल्ली दहल उठी। दिल्ली के…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के मुंबई में टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल…
तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…
अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…