Categories: Crime

शहीद बाबा के मजार पर हुई एक व्यक्ति की मौत

अंजनी राय
बलिया । सिकंदरपुर सीएचसी परिसर में स्थित शहीद बाबा के मजार पर शनिवार की शाम आकर रुके एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान नगरा थाना के जुड़नपुर निवासी गुड्डू खरवार (40) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार गुड्डू खरवार शनिवार की देर शाम अस्पताल परिसर में स्थित मजार पर आकर लेट गया अस्पताल होने के कारण किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।

अगले दिन सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो वहां आए कुछ मरीज तथा डॉक्टरों ने उसको उठाने का प्रयास किया न उठने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सरफराज खान ने बारीकी से जांच किया तो उसकी पैंट की जेब में पड़े डायरी को निकाला जिसमें एक नंबर लिखा था उस नंबर पर फोन करने से पता चला कि वह उसके घर का नंबर है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिवारवालों को दिया मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यह अपने हिस्से की संपत्ति को बेच कर कहीं चला गया था उन्होंने बताया कि वह नशे का भी आदी था। बाद में परिवार वाले उसके शव को लेकर गांव चले गए।

pnn24.in

Recent Posts