आजमगढ़। जिले में वाहन चोरी की घटनाएं आयेदिन प्रकाश में आ रही हैं लेकिन पुलिस किसी भी घटना का पर्दाफाश करने में असफल रही है। इसका परिणाम है कि हौसला बुलंद वाहन चोर बीना डर-भय के चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को शहर कोताली व चार थानों में वाहन स्वामियों द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
शहर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज मुहल्ले से गुरुवार की शाम स्थानीय निवासी इमरान अहमद की मोपेड वाहन चोर उड़ा ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में शुक्रवार को शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी तरह तरवां थाना क्षेत्र के खरिहांनी बाजार से बीते 26 मई की शाम चोरी गई स्प्लेंडर बाइक के मालिक रामनवल यादव निवासी ग्राम कम्हरिया ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
वहीं सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार से गत छह जून को चोरी गई स्प्लेंडर बाइग के स्वामी शाहआलम निवासी ग्राम सहरिया थाना निजामाबाद ने संबंधित थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी क्रम में तहबरपुर थाना क्षेत्र के नवापूरा गांव स्थित राइसमिल से बीते 5 जून को वाहन चोरों ने स्थानीय निवासी राकेश निषाद की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार से बीते 30 मई की शाम वाहन चोर स्प्लेंडर प्लस पर हाथ साफ कर दिए। मामले में वाहन स्वामी स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।