Categories: Crime

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही

नुरुल होदा खान बलिया 

दिनांक 03.05.2017 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 25 अभियुक्तो को धारा 151 द0प्र0स0 में व 03 अभियुक्त के कब्जे से 96 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब व 02 अभियुक्तों के कच्जे से 5932 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।

थाना सुखपुरा
दिनांक 03.06.2017 समय 15.50 बजे अभियुक्तगण पंकज पाण्डेय पुत्र प्रभाशंकर पाण्डेय आदि 4 नफर व अन्य नि0 रामपुर मोटवाली बलिया द्वारा गाली देना मारना पीटना धमकी देना वादी अनूप कुमार सिंह पुत्र शिवजी सिंह नि0 रामपुर मोटवाली बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 652/17 धारा 147,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना नरही
दिनांक 03.06.2017 समय 19.40 बजे अभियुक्तगण रिंकू राजभर पुत्र स्व0 रामअवतार आदि 4 नफर नि0 नरायनपुर नरही बलिया द्वारा ताश के पत्तो से पैसे की बाजी लगाकर खेलना वादी उ0नि0 श्री उमाशंकर त्रिपाठी चैकी कोरंटाडीह थाना नरही बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 780/17 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना बैरिया
दिनांक 03.06.2017 समय 08.45 बजे अभियुक्त आनन्द दूबे उर्फ टूनटून पुत्र परशुराम नि0 परसिया थाना हल्दी बलिया द्वारा वादी की लड़की उम्र 20 वर्ष को बहला फुसला कर भगा ले जाना वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 355/17 धारा 363,366 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रेवती
दिनांक 03.06.2017 समय 21.10 बजे अभियुक्त राजबलि साहनी पुत्र स्व0 जगमोहन आदि 5 नफर नि0 मानगढ़ रेवती द्वारा रास्ते में शौच बनवाने की बात को लेकर मारना पीटना गाली गुप्ता देना वादी राजाराम साहनी पुत्र स्व0 नन्द कुमार साहनी नि0 मानगढ़ रेवती बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 746/17 धारा 147,323,504,304 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2) दिनांक 03.06.2017 समय 21.30 बजे अभियुक्तगण राजाराम साहनी पुत्र स्व0 नन्द कुमार साहनी नि0 मानगढ़ रेवती बलिया आदि 7 नफर द्वारा रास्ते में शौच बनवाने की बात को लेकर मारना पीटना गाली गुप्ता देना वादी राजबलि साहनी पुत्र स्व0 जगमोहन नि0 मानगढ़ रेवती की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 747/17 धारा 147,323,504,506,336 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना बांसडीह रोड
दिनांक 03.06.2017 समय 15.10 बजे अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र विजेन्द्र सिंह नि0 आमघाट थाना बांसडीहरोड बलिया द्वारा वैगनार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर देना तथा लैपटाप चुरा लेना वादी डा0अरविन्द सिंह पुत्र चन्द्रशेखर नि0 आमघाट थाना बांसडीह रोड बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 777/17 धारा 379,427 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना सहतवार
दिनांक 03.06.2017 समय 16.10 बजे अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र सत्यनरायन सिंह आदि 3 नफर व 4-5 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा एक राय होकर मडई गिरा देना तथा जमीन पर दीवाल खड़ा करना वादिनी उषा देवी पत्नी संतोष गोड नि0 मेन्डर थाना सहतवार बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 633/17 धारा 147, 148, 447, 448, 336,223, 504, 427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना सिकन्दरपुर
दिनांक 03.06.2017 समय 10.00 बजे अभियुक्त भद्रि पुत्र अशोक राम आदि 10 नफर नि0काजीपुर द्वारा महिला के साथ छोडछाड करना मना करने पर धमकी देना वादी तुफानी चैहान पुत्र धन्नी चैहान नि0 काजीपुर की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 415/17 धारा 147,323,354 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना उभांव
दिनांक 03.06.2017 समय 11.05 बजे अभियुक्त काशीनाथ उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 रामभवन आदि 3 नफर नि0 लालगंज थाना उभांव द्वारा जमीनी व मकान बटवारे की बात को लेकर मारना पीटना धमकी देना वादिनी संजू देवी पत्नी मनोज नि0 लालगंज थाना उभांव बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 698/17 धारा 308,324,323,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना कोतवाली
दिनांक 03.06.2017 समय 11.30 बजे अभियुक्त सिद्वार्थ पुत्र जितेन्द्र जयसवाल नि0 विजय सिनेमा रोड कोतवाली बलिया द्वारा चेक पर ओवर राइटिंग करके फर्जी तरीके से पैसा निकाल लेना वादी अमित गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता नि0 गुदरी बाजार कोतवाली की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1104/17 धारा 419,420,467,468,471,504 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2) दिनांक 03.06.2017 समय 15.10 बजे अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र अज्ञात आदि 5 नफर नि0 राजपूत नेवरी थाना कोतवाली बलिया द्वारा मारना पीटना घर से निकाल देना वादिनी अन्नू देवी नि0 राजपूत नेवरी थाना कोतवाल बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1105/17 धारा 498ए,323 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(3) दिनांक 03.06.2017 समय 15.30 बजे अभियुक्त हनीफ अंसारी नि0 बमही थाना कोतवाली बलिया द्वारा दुबई भेजने हेतु 1 लाख 61 हजार रू0 लेना वादी सुनील प्रसाद पुत्र भृगुनाथ नि0 बांसडीह रोड बलिया की सूचना पर थाना  स्थानीय पर मु0अ0सं0 1106/17 धारा 419,420,406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

17 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

18 hours ago

सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया 5-5 लाख की सहायता राशि

आदिल अहमद डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को…

20 hours ago