Categories: Crime

अलग अलग दो मार्ग दुर्घटनाओ में दो युवक घायल

बलिया सिकंदरपुर थाना के भाटी चट्टी पर बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक वाराणसी रेफर
सिकंदरपुर बस स्टेशन बाजार मार्ग पर बाइक व सरिया लदे वाहन की भिड़ंत में युवक  गंभीर रूप से घायल
नुरूल होदा खान।।
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के भाटी चट्टी पर रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब बाइक सवारों ने सत्यप्रकाश वर्मा (उम्र 28 वर्ष) को जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में सत्यप्रकाश गंभीर रुप से घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार सत्यप्रकाश वर्मा की भाटी चट्टी पर खाद बीज की दुकान है. वे अपनी दुकान के समीप खड़े थे. इसी दौरान नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में वे आ गए. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आस पास के लोगों ने सत्यप्रकाश को सिकन्दरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया

उधर, सिकंदरपुर बस स्टेशन बाजार मार्ग पर सेंट्रल बैंक के समीप शनिवार को सुबह बाइक व सरिया लदे वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में बाइक सवार भूट्टो खान (20) पुत्र वसीम अहमद खान निवासी मोहल्ला डोमनपुरा घायल हो गया. इलाज हेतु उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. भूट्टो बस स्टेशन चौराहा से बाइक से घर लौट रहा था. वह जैसे ही सेंट्रल बैंक के समीप पहुंचा कि सामने से सरिया लाद कर आ रहे जुगाड़ वाहन से उसकी बाइक टकरा गई. जिससे सड़क पर गिर कर वह घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इलाज हेतु भुट्टो को सीएससी पहुंचाया.
pnn24.in

Recent Posts