Categories: Crime

युवती के संग जीप चालक और खलासी ने किया दुष्कर्म, नदी किनारे बेहोश मिली पीडिता

यशपाल 

आज़मगढ़ : सवारी जीप पर सवार हो कर मेंहनगर क्षेत्र से मऊ जनपद की तरफ जा रही 25 वर्षीया युवती संग जीप चालक व खलासी द्वारा रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की शाम की बतायी जा रही है। देर शाम को जहानागंज थाना के नरेहथा गाँव के समीप मंगई नदी के किनारे बेहोश मिली पीड़िता को चक्रपानपुर स्थित सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि युवती का परिवार मऊ जनपद का मूल निवासी है। जबकि मेंहनगर क्षेत्र में डेरा डालकर मेहनत मजदूरी करते हैं। युवती परिज़ं से पूछकर अकेले ही पैतृक गाँव जा रही थी। पुलिस मामले में दो अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

11 hours ago