Categories: Crime

भागी हुई लड़की बरामद, ग्रामीणों ने लड़के को बरामद करने के लिए थाने पर जमकर किया हंगामा

अंजनी राय 

बलिया। पुलिस प्रशासन द्वारा लड़की बरामद करने व मेडिकल कराने ले जाते समय ग्रामीणों ने थाने पर जमकर बवाल काटा। जुटी भीड़ आरोपी लड़के की बरामदगी की मांग पर अडी रही। सीओ बांसडीह राम लखन सरोज और गणमान्य लोगों द्वारा समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी।

मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव से 4 जून को गांव के ही दो युवकों के साथ एक लड़की को भगाए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुट गई। इस दौरान सोमवार को पुलिस ने लड़की को बरामद कर एक प्राइवेट गाड़ी में मेडिकल कराने ले जा रही थी। परिजनों का आरोप था कि लड़की भगाने वाले युवक की बरामदगी करने के बाद ही लड़की का मेडिकल कराया जाए तथा लड़का-लड़की की शादी कराइ जाए। इसको लेकर पुलिस और जनता के बीच जमकर नोक-झोंक होती रही। इस दौरान किसी ने एक पत्थर फेंका, जिसने प्राइवेट वाहन का शीशा टूट गया। सूचना पर सीओ बाॅसडीह राम लखन सरोज, बांसडीह रोड थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला सहित कई थानों की फोर्स आ गई। पूर्व विधायक भगवान पाठक, मनियर चेयरमैन संजय सिंह, युवा नेता गोपाल जी, मुनि सिंह ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जनता अपनी जिद पर अड़ी रही।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago