Categories: Crime

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर तलब

समीर मिश्रा

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस देश में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय फ़ोर्सेज़ की ओर से फ़ायरिंग पर आपत्ति दर्ज करायी। इस्लामाबाद से संवाददाता के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद फ़ैसल ने गुरुवार को पाकिस्तान सरकार के विरोध से भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर जे पी सिंह को सूचित किया। उन्होंने जे पी सिंह से कहा कि आम नागरिकों को निशाना बनाना ग़ैर क़ानूनी व मानवीय मूल्यों के ख़िलाफ़ कदम है।

उन्होंने भारत सरकार से 2003 के संघर्ष विराम संधि का सम्मान करते हुए पाकिस्तान में निर्दोष नागरिकों को निशाना न बनाने की मांग की। ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय सैनिकों की हालिया फ़ायरिंग में 2 पाकिस्तानी नागरिक हताहत और 4 औरतों सहित 6 लोग घायल हुए हैं।
pnn24.in

Recent Posts