Categories: Crime

आईएएस का परिवार बैंगलूरू में कर रहा बेटे की मौत की वजह की तलाश

एसआईटी टीम को फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
सुदेश कुमार
बहराइच। आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में जांच टीम एसआईटी डाल डाल चल रही है। वहीं आईएएस का परिवार एसआईटी जांच से संतुष्टï न होकर पात पात चल रहा है। यही वजह है कि आईएएस का परिवार बैंगलूरू में अपने स्तर से बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की वजह तलाश कर रहा है। जबकि जांच पड़ताल के बाद एसआईटी टीम बैंगलूरू से वापस लौट आई है और अपनी लगभग जांच को पूरी कर अमली जामा पहना चुकी है। इंतजार है तो उसे चंढ़ीगढ़ से आने वाली फारेंसिक रिपोर्ट का आईएएस अफसर अनुराग तिवारी की मौत को 21 दिन का समय हो चुका है।

इस दौरान पुलिस और पीडि़त परिवार के बीच जांच को लेकर वैचारिक मतभेद देखने को मिले हैं। परिवार पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है जबकि पुलिस की जांच में मिले सबूत उसकी थ्योरी को सही साबित करते नजर आ रहे हैं। लेकिन परिवार पुलिस की थ्योरी को मनगढंत व खानापूर्ति बताकर अब अपने स्तर से जांच में जुट गया है। यही वजह है कि एसआईटी टीम के साथ बैंगलूरू गए दिवंगत आईएएस अनुराग के भाई मयंक ने जांच टीम के साथ वापस लौटने से इंकार कर दिया और वहीं रुक गए। उन्होंने अपने परिवार को भी बुला लिया। उनका कहना है कि एसआईटी टीम ने जांच के दौरान जिन पहलुओं को नजर अंदाज किया है वह उसक अपने स्तर पर जांच पड़ताल करेंगे। यही नहीं उनका यह भी दावा है कि वह बेटे की हत्या का राज खोलेंगे  गौरतलब हो कि गत एक जून को लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को बैंगलूरू भेजा था। टीम के साथ आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के भाई मयंक भी गए थे। जांच टीम ने बैंगलूरू स्थित आईएएस अफसर के आफिस और उनके आवास की जांच पड़ताल की थी। साथ ही कई अधिकारियों व कर्मचारियेां से पूछताछ कर लौट आयी है सीबीआई जांच में देरी से परेशान परिजन  पीडि़त परिवार का कहना है कि वह मु यमंत्री से आईएएस की मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए मिले थे। उन्हें आश्वाशन भी मिला था। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सीबीआई जांच को हरी झंडी नहीं मिल सकी है। उनका आरोप है कि इस मामले में बड़े स्तर पर राजनेता और अधिकारी मामले को दबाने का दबाव बना रहे हैं। यही वजह थी कि वह दोबारा मु यमंत्री से मिलना चाहती है लेकिन उनकी मुलाकात अभी तक नहीं हो सकी। ये चूक बनी वजह पुलिस टीम घटना की सूचना पर पहुंची लेकिन हमेशा की तरह लापरवाही बरतते हुए वापस लौट आई। जब मामले ने तूल पकड़ा तो हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। ये भी बड़ी वजह थी कि पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगा। इसके अलावा आईएएस अफसर का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ न कर पाना भी पुलिस टीम को कटघरे में खड़ा कर रहा है।

यह था मामला बहराइच निवासी अनुराग तिवरी कर्नाटक कैडर 2007 बैच के आईएएस अधिकारी थे। वह बैंगलूरू में खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात थे। गत 17 मई को अनुराग का शव हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के बाहर औंधे मुुंह पड़ा था। उनके चेहरे पर चोट थी और नाक से खून का रिसाव हो रहा था। पुलिस का कहना था कि अनुराग अपने तीसरे फेज की ट्रेनिंग पूरी कर मसूरी से सीधे अपने घर बहराईच गए थे। वहां से वापस लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी से मिलने के लिए राजधानी पहुंचे थे। वह वीसी के कमरे में ही ठहरे थे।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

7 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

8 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

16 hours ago