समीर मिश्रा के साथ मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
कानून के नाम पर योगी सरकार फेल चुकी है जंगल राज हो चुका है अब रक्षक की भक्षक हो चुका है जीआरपी जवान कमल शुक्ला को मुस्लिम रोज़ेदार महिला के बलत्कार के जुर्म में फांसी की सज़ा की हम मांग करते हैं ताकि दोबारा ऐसा कोई कांड न हो सके । कहाँ है वो लोग जो तीन तलाक के मुद्दे को ले कर कहते थे की मुसलमान औरतो के साथ हम अंन्याय नहीं होने देंगे।राम राज जंगल राज निकला।रेपिस्ट कमल को तुरंत फँसी होनी चाहिए। ये मुस्लिम महिला के लिए नहीं है ये हर लड़की के लिए है | जिस तरह भ्रूण हत्या अपराध है फिर बेटी बच कर आती है तो एक उमर पे आ के उसके साथ ये होता है दुनिया में आ कर वो इस तरह का शिकार बनती है | नक़ाब पोश लड़की के साथ रेप हो गया है जो की पूरा ढका होता है तो जो बिना नक़ाब रहती है उनका क्या होगा जिसका रेप होता है उसकी मानसिकता पे क्या असर पड़ता होगा और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है | तो क्या ऐसे कांड के लिए आरोपी को सज़ाय मौत होना ज़रूरी है। अगर ऐसा होगा तो सज़ाय मौत के डर से रेप बंद होंगे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ऐसी कर्मकांडो हमेशा विरोध करता है और इसके लिए हमारी पार्टी हमेशा आंदोलन करती रही है करती रहेगी। आए हुए पदाधिकारियों ने अपने अपने शब्दों में अपनी अपनी बात को रखा और एकजुट होकर ध्वस्त कानून व्यवस्था पर विरोध करने की बात कहीं गई। मुख्य रुप से उपस्थित उज़्मा सोलंकी,तंज़ीम,सब ,नेहा, शगुफ्ता,ताबस्ससुम, सोनी, राहिला,रूही, शोबि ,अर्शी,आमिर,इमरान, शबेय आलम, हसींन,लुबना, शादाब, आबिद,आलम,मोनू,फैज़, ऐजाज, नसरीन,रीता,हाजी हसन सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,रफीक आदि लोग मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…