Categories: Crime

फिल्म डॉली की डोली का असली वर्जन, अपनी पत्नी का भाई बनकर कराता था शादी, तीन गिरफ्तार

शबाब ख़ान
मेरठ : यदि आपने सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘डॉली की डोली’ देखी है तो टाइटिल से ही आपको माजरा समझ आ गया होगा कि हमारा इशारा किस तरफ है। नही देखी तो हम बता देते हैं कि फिल्म में डॉली बनी सोनम कपूर का एक पूरा का पूरा गैंग होता है जिसमें कोई डॉली का मॉ-बाप, तो कोई भाई-बहन, यहॉ तक की कोई दादी बना होता है। सब के सब नकली, कारण किसी रईस लड़के से डॉली की शादी करवाकर उसे ठगने का होता है। शादी सचमुच की होती है लेकिन शादी के बाद बाकी कुछ भी होने से पहले यानि शादी की पहली रात को ही डॉली अपने नये-नये ससुराल का माल लेकर अपने पूरे नकली ससुराल के साथ चंपत हो जाती है।

ऐसा ही एक गैंग मेरठ जिले में पुलिस के हत्थे चढ़ा है, इस असली कहानी वाली डॉली शादीशुदा है और उसका पति ही उसका रिश्ता किसी मालदार बकरे से पैसे लेकर करवाता था।
पुलिस के अनुसार उसने शिकायत मिलने पर मुखबिरों और सर्विलांस के जरिए एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे एेंठता था। आरोपी युवक भाई बनकर अपनी पत्नी की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे लेकर कराता था। ससुराल पहुंचकर दुल्हन बनी उसकी पत्नी जेवर- नकदी लेकर चंपत हो जाती थी। पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पत्नी और एक अन्य महिला फरार हैं।
कई लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार
एएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया, एक शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले के डाबका गांव के रहने वाले सुरेश ने इस संबंध में शिकायत की थी। हापुड़ जिले के रहने वाले आरोपी रोहित अपनी पत्नी स्वाति उर्फ श्वेता के साथ मिलकर शादी कराने के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे थे। रोहित अपनी पत्नी को कुंवारी लड़की के रूप में शादी करने वाले इच्छुक युवकों को दिखाता था और उनसे पैसे लेता था।
शादी की बात करते समय वो अपने आपको श्वेता का भाई बताता था और शादी के दौरान भाई बनकर वह दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देता था। पुलिस के मुताबिक, शादी के नाम पर ठगी का कई मामला सामने आ चुका है। इनमें 1 अप्रैल 2017 को श्वेता की शादी पिंकी शर्मा नाम से मुजफ्फरनगर के निजामपुर के रहने वाले धर्मेंद्र के साथ की गई थी। शादी के नाम पर उससे एक लाख रुपए लिए थे। 19 अप्रैल 2017 को इस गैंग ने ज्योति के नाम से पलवल हरियाणा के रहने वाले शौकीन से शादी कराई और उससे 8 लाख रुपए वसूले।
मैरिज ब्यूरो के जरिए फंसाते थे कस्टमर
एएसपी ने बताया, एक मैरिज ब्यूरो के माध्यम से ये लोग अपने शिकार को फंसाते थे। शादी के दो-तीन दिन बाद फेरा कराने के नाम पर रोहित अपनी पत्नी को वापस ले आता था और दोनों अपना नया शिकार ढूंढने में लग जाते थे। इस दौरान श्वेता ससुराल से जेवर और नकदी साथ लेकर आती थी। लड़के वाले सोचते थे कि वो मायके जा रही है, लेकिन जब दो-तीन दिन बाद वो उसे लेने पहुंचते तो दोनों गायब मिलते थे। उन्होंने बताया, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। श्वेता और अन्य एक महिला की गिरफ्तारी के लिए कोशि‍श की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहले पूर्व सांसद/विधायको के यहाँ काम करता था अभियुक्त महेश पाण्डेय

ईदुल अमीन डेस्क: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के आरोप…

39 mins ago

चरमपंथी हमलो पर बोले फारुक अब्दुल्लाह ‘सरकार को अस्थिर करने की ये एक कोशिश प्रतीत हो रही है’

आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह…

3 hours ago

सांसद ओवैसी ने खड़े किये प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई गंभीर सवाल

आदिल अहमद डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी…

4 hours ago