Categories: Crime

अवैध खनन रोकने से नाराज़ थे भाजपा विधायक पुत्र – दो मासूमो को ज़िन्दा दफना दिया. मुकदमा दर्ज

सुदेश कुमार  

बहराइच. सत्ता का सुख भोग रहे भाजपा कार्यकर्ताओ ने अब अपने कर्मो को जनता के ऊपर हावी करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में प्रयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी के बेटे निशंक त्रिपाठी ने अवैध खनन का विरोध करने वालो से नाराज़ होकर अपने साथियों के साथ दो मासूमो को ज़िन्दा दफन कर दिया. आज दो दिनों बाद दोनों मासूमो की लाश पुलिस ने बरामद किया है और भाजपा विधायक पुत्र और उसके ठेकेदार साथी के सहित 5 अज्ञात के खिलाफ 302 और 310 का मुकदमा दर्ज कर लिया है. लाश को कब्ज़े में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम को भेज रही है. घटना बहराइच के बौडी थाना क्षेत्र की है.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में अवैध खनन करवा रहे विधायक पुत्र का विरोध ग्रामीणों ने किया था. उसके बाद दो दिन से लापता दोनो मासूम को गाव वाले तलाश रहे थे, जिनमे एक सात साल का निसार तो दूसरा 9 साल का सूरज था। आज दोनों के शवों को पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिये भेज दिया। वहीं नाराज ग्रामीणों ने खनन माफिया की झोपड़ी में आग लगा दिया और जे सी बी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.  घटनास्थल पर चार थानों की फोर्स तैनात। मृतकों के परिजनों ने की उच्च व निष्पक्ष जांच की मांग।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

16 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

17 hours ago