करिश्मा अग्रवाल
शाओमी रेडमी 4A भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है।इसकी बिक्री एक्सक्लुसिवली एमेजन इंडिया के जरिए की जाएगी। आइये जानते हैं इसके बारे में थोड़े से वक्त में कुछ ऐसी खास बातें जो इसे टेक्नो लवर्स के लिये स्पेशल बनाती हैं :
कीमत :
रेडमी 4A का 2GB/16GB वैरिएंट जो अभी बिक्री के लिए उपलब्ध है उसकी कीमत 5999 रुपये है।
बॉडी :
रेडमी 4A में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है.
डुअल सिम स्लॉट :
स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट हैं जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम:
मार्शमैलो 6.0 बेस्ड MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
स्क्रीन एंड रिजॉल्यूशन :
रेडमी4A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
प्रोसेसर:
इसमें 1.4GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 425 और 2GB रैम दी गई है. ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 308 GPU दिया गया है.
कैमरा :
13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें f/2.2 अपरचर है. वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।
मैमोरी :
स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी :
4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस/A-GPS, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 3120mAh की बैटरी दी गई है.
कैशबैक :
इसकी खरीद पर एमेजन 50 लकी ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है. ये कैशबैक डेबिट, क्रेडिट, नेटबैंकिंग या ईएमआई पर रखीदने वालों को मिल रहा है।पर इससे जुड़ी कुछ शर्ते भी है।