Categories: Crime

खेतों में अज्ञात शव मिलने से फैली क्षेत्र में सनसनी

फारूख  हुसैन
लखीमपुर खीरी//लखीमपुर खीरी जिले के निघासन  क्षेत्र में खेतों में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये जिला अस्पताल मेज दिया । जानकारी के अनुसार  कोतवाली निघासन के तमोलिनपुरवा गांव के पश्चिम मे बिरजु लोधी के  धान लगे खेत हैं

जिसमें  करीब दो बजे बिरजू अपने खेत पर पहुँचा तभी उसकी नजर खेतों में पड़े एक शव पर पड़ी जिसकी जानकारी उसने आस पास खेतों में कार्य कर लोगों को दी जिससे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी ।बाद में शव मिलने की सूचना निघासन कोतवाली को दी गयी ।मौके पर पहुँचे सी ओ सविरत्म गौतम और चौकी प्रभारी  ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शूरू की उसके बाद शव की पुस्टि हुई जो कि निघासन के ही तमोलिनपुरवा का निवासी है जिसका नाम धनीराम है इस बात की खबरें सुनकर उसके परिजनों में भी हड़कम्प मच गया ।जिसके बाद  पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

20 hours ago