Categories: Crime

ट्रक की चपेट में आकर दो छात्राये हुई गभीर रूप से घायल

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी// निघासन – लखीमपुर खीरी के  निघासन क्षेत्र  के झंडी रोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से दो छात्रायें गंभीर रूप से घायल घायल हो गयी जिन्हे निघासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाया गया जिसमें दोनों  की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
जिससे चिकित्सकों के द्वारा   प्राथमिक इलाज के बाद दोनों  छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।     जानकारी के अनुसार निघासन के ग्राम मझली पुरवा की कांति देवी  ,पिंकी दोनों सगी बहने आज सुबह घर से विद्यालय के निकली थी तभी निघासन मुन्सी कोर्ट के सामने पीछे से आ रहे ओवर लोड ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई है  जिन्हे निघासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाया गया जिसमें दोनों  की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।जिससे चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों  छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोके पर कोतवाली प्रभारी और सीओ प्रीती त्रिपाठी मोके पर मोके पर पहुच कर ट्रक को लिया कब्जे में ले लिया  परंतु  चालक वहाँ से फरार हो गया ।
pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

14 hours ago