Categories: Crime

बिजली की अघोषित कटौती से लखनऊ छोड़ सूबे के सभी जिलों की जनता त्रस्त

सोशल मीडिया पर बिजली की अचानक बढ़ी समस्या को साझा कर रहे है लोग

शबाब ख़ान

वाराणसी: बिजली की समस्या से उत्तरप्रदेश की आम जनता में धीरे धीरे रोष उत्पन्न होता जा रहा है। आम जनता बिजली की कटौती से परेशान होकर सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर कर रही है। पिछले दो महीनों से लगातार फेसबुक, टुईटर पर बिजली से संबंधित पोस्ट लगातार नजर आ रही है।

इलाहाबाद, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर की जनता कुछ ज्यादा ही परेशान है, लोगो का कहना है तीन महीने पहले तक वो जेनरेटर, इंवर्टर का इस्तमाल करना भूल चुके थे, क्योकि बिजली की कोई समस्या ही नही थी। इलाहाबाद को औसतन 23 घण्टे बिजली मिल रही थी, जो अब 15 घण्टे तक हो गई है। यही हाल कौशांबी, फतेहपुर का है जहॉ औसतन 20 घण्टे बिजली की आपूर्ती की जा रही थी जो अब 12 घण्टों तक पहुँच गयी है। कानपुर नगर को भी अब पहले की तरह 22 घण्टे बिजली नही मिल रही, यहॉ आपूर्ती घटकर 17 घण्टे पहुँच चुकी है। हॉ, राजधानी लखनऊ को 23 घण्टे बिजली मिल रही है जो पहले 24 घण्टे हुआ करती थी।
पिछले दिनों बनारस आये सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ ने बनारस को 24 घण्टे बिजली देने का ऐलान किया था। अपने बजट भाषण में भी योगी ने ‘पॉवर फॉर ऑल’ योजना का जिक्र किया था जो अब तक हवा-हवाई ही साबित हुआ है। जनता का कहना है कि सरकार को आम जनता को सुविधा देने से पहले टैक्स वसूलने की चिंता है।
लगातार बिजली कटौती की शिकायत पर  इधर आज बनारस में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अतुल निगम ने भिखारीपुर स्थित कार्यालय में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती का सबसे बड़ा कारण शहर में इस समय आईपीडीएस, आरएपीडीआरपी योजना के तहत कई कार्यों का चलना है। उनके अनुसार यह कार्य सितंबर तक पूरे हो जाएंगे और अक्टूबर से बेहतर बिजली की सप्लाई होगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए भूमिगत केबलिंग, जर्जर तारों को बदलना, नगर निगम की ओर से ईईएसएल के सहयोग से हेरिटेज पोल और एलईडी लाइट बदलने का काम चल रहा है। इसके लिए शटडाउन लिया जा रहा है। इसकी सूचना शहर के दोनों अधीक्षण अभियंताओं की ओर से दी जा रही है। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर दर्ज हैं उन्हें कटौती की सूचना भेजी जा रही है। टोल फ्री नंबर 1912 से भी सूचना दी जा रही है। साथ ही सभी मातहतों को सूचित किया गया है अनावश्यक कटौती न की जाए। कटौती का रजिस्टर मेंटेन किया जाए। इसकी डिमांड किसी भी समय की जा सकती है।
इधर कटौती से गुरुवार को भी जनता परेशान रही। बिजली की आवाजाही का सिलसिला सुबह से रात तक चला। कुछ जगहों पर विद्युत सुधार तो कुछ इलाकों में लोकल फाल्ट के नाम पर कटौती हुई। चौकाघाट, बेनिया, मंडुवाडीह, चांदपुर, लहरतारा, अर्दली बाजार, पन्नालाल पार्क, पांडेयपुर, सांस्कृतिक संकुल, दौलतपुर, न्यू दौलतपुर, शक्तिपीठ, लेढ़ूपुर, मछोद्दरी, राजघाट, गंगानगर, भदंयु, कोयला बाजार, बड़ी बाजार आदि इलाकों में लोग हलकान रहे। लोगो का कहना है कि जब पानी सप्लाई का समय होता है तो बिजली कट जाती है जिससे लोगो की पानी भी ठीक से नही मिल पा रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंदुस्तान के मुसलमानों का हुआ संयुक्त विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में जंतर मंतर पहुचे मुस्लिम समाज के लोग

शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…

9 hours ago

होली के दिन चंडीगढ़ में अंडे फेकने से मना करने पर युवक की चाक़ू मार कर हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…

10 hours ago

कश्मीर के कुलग्राम में दो लापता भाइयो की मिली लाश, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना और हत्या का आरोप

तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…

10 hours ago

हाथरस के कालेज में प्रोफ़ेसर रजनीश का डर्टी गेम: छात्राओं से अश्लीलता का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया ऍफ़आईआर, प्रोफ़ेसर फरार

ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…

10 hours ago