Categories: Crime

फर्रुखाबाद : सीसीटीबी मै कैद उपद्रवी शिक्षामित्रो पर पुलिस कस सकती है शिकंजा

रोबिन कपूर 

फर्रुखाबाद: बीते दिन सुप्रीमो कोर्ट का फैसला आने के बाद सड़क पर आये शिक्षामित्रो ने जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर बीएसए कार्यालय तक सडकों पर प्रदर्शन किया था| जिलाधिकारी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के दायरे में आये शिक्षामित्रो की पहचान शुरू कर दी गयी है| जिसके तहत गुरुवार को कोतवाली में सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियो को बुलाकर पहचान कराये जाने का प्रयास किया गया |

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर कोतवाली फतेहगढ़ में बीएसए संदीप चौधरी, एबीएसए सुमित वर्मा, संजय डबराल, मुन्नालाल त्रिवेदी, बागिश गोयल, ललित मोहन पाल आदि के साथ ही साथ एबीआरसी पंहुचे| जंहा डीएम कक्ष के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल कर कोतवाली के कम्प्यूटर पर चलाये गये| कई घंटे चला| लेकिन अधिकतर ने किसी पचड़े में पड़ने से बचने के लिये फुटेज में पहचानने से इंकार कर दिया| तो कुछ ने अपनी पुरानी खुन्नस भी निकाली| यह समाचार जब शिक्षामित्रो को मिला तो वह भड़क गये| शिक्षामित्र संगठनो के नेता ऋषिपाल यादव व अनुराग पाण्डेय ने चेतावनी दी की यदि एबीएसए व एबीआरसी नही माने तो वह उनके साथ कोई भी घटना हो सकती है| इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की यदि शिक्षामित्रो के खिलाफ कार्यवाही हुई तो कानून व्यवस्था बाधित होने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी| बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है| उनके आदेश पर ही कार्यवाही की जायेगी|
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

9 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

10 hours ago