Categories: Crime

जल निगम की कार्यशैली की पोल खोलता नजर आया घाघी बाँध

लखीमपुर (खीरी) // लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में जल निगम की कार्यशैली की पोल खोलता नजर आया घाघी बाँध जो शारदा का जल स्तर बढ़ने से टूटने की कगार पर आ खड़ा हुआ है और उसके टूटने से लगभग आधा दर्जन गाँव  बाढ की चपेट में  आने का अंदेशा बढ गया है। साथ ही किसानों की कई एकड़ फसलों के बर्बाद होने की आशंका भी बढ़ गयी है और जल निगम के अधिकारियों ने मौके पर जायजा लेने के बावजूद लापरवाही बर्तने से बाज नही आ रहे हैं।

गौरतलब है कि लखीमपुर जिले के निघासन क्षेत्र के लुधौरी रानी  गंज में  एक बार फिर भारी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है जहाँ पर किसानों की सहूलियत के लिए बनाया गया घाघी बाँध भ्रष्टाचार में लिप्त होकर बनाया गया था जो कि तेज बारिश के चलते धीरे धीरे टूटने की कगार पर पहुँच गया है। जिससे  ग्राम वासियों के साथ साथ किसानों के माथे पर भी बल पड़ गये है परंतु फिर भी ग्राम वासी उसे टूटने से बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहें हैं जैसा कि आप तस्वीरो में देख सकते हैं।
आपको यह भी बता दे हर वर्ष की तरह इस बार भी पहाड़ों पर तेज बारिश के चलते शारदा नदी उफान पर आ गयी है और क्षेत्र में  जगह जगह बाढ़ आ गयी है ।जिसके कारण यह घाघी बाँध मजबूती से न बना ये जाने के कारण टूटने की कगार पर आ गया है आपको बता दे कि हर वर्ष जलनिगम की ओर से यह बाँध बनवाया जाता है परंतु वह हर वर्ष भ्रष्टाचार की लपेट में आकर टूट जाता है जिसके कारण लगभग आधा दर्जन गाँव बाढ की चपेट में आ जाते है और साथ ही हर वर्ष किसानों का भी भारी नुकसान होता है परंतु इस ओर किसी का ध्यान नही जाता है और इस बार भी जब बाँध टूटने की कगार पर आ गया तो इसकी सूचना जलनिगम के अधिकारियों को दी गयी परंतु वहाँ पहुँच कर बाँध के हालात देखकर  उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिये और उन्होंने कुछ भी करने से साफ इन्कार कर दिया ।जिससे ग्राम वासी अपने आप ही उसे सही करने में जुट गये हैं ।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

31 minutes ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

2 hours ago