Categories: Crime

करंट लगने से गयी दो मवेशियों की जाने मौके पर नही पहुँचा कोई अधिकारी

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही का कारनामा उजागर हुआ है जिसके चलते ग्यारह हजार की  लाइन से करंट उतर आने के कारण दो मवेशियों कि मौत हो गयी ।जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गयी परंतु मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुँचा जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही का कारनामा उजागर हुआ है जिसके कारण दो मवेशियों की जान चली गयी ।जानकारी के अनुसार पलिया क्षेत्र के ग्राम पट्टी पतवारा निवासी  राम प्रसाद अपने दो बैलो के साथ खेत से शाम को लगभग पाँच बजे घर लेकर आया और फिर उन्हे बाँधने के लिये लेकर जा रहा था  रास्ते में  सड़क के किनारे ग्यारह हजार लाइन का एक ट्रांसफार्म  रखा हुआ था और उसमें करंट उतरा हुआ था वह जैसे ही उसके पड़ोस से निकला तभी उसके बैलो को बिजली ने खींच लिया और वह उसमें चिपक गये बहुत ही मुश्किल से वह अपनी जान बचा पाया आनन फानन में बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई गयी परंतु तब तक बैल मर चुके थे जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी परंतु मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुँचा जिससे ग्राम वासियो में आक्रोश छाया हुआ है और न ही पीड़ित को किसी तरह के मुवावजा देने की बात कही गयी है ।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

49 minutes ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

2 hours ago