Categories: Crime

वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का किया गया शुभारंभ

सी पी सिंह विसेन

बलिया:–वन विभाग बलिया द्वारा श्री लालमणि ऋषि इण्टर कालेज हल्दीरामपुर पर पीपल1, पाकड़1, छितवन2 तथा, नीम1 के पांच पेड़ लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीयविधायक धनन्जय कनौजिया व वन विभाग के डी एफ  ओ राम  औतार सिंह द्वारा किया गया

वन क्षेत्राधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि बिल्थरारोड रेंज मे वन विभाग द्वारा द्वारा41650 शीशम, गम्हार, जंगल जलेबी, जामुन,  अर्जुन, कदम, छितवन, नीम  आदि का पौधा लगाया जायेगा तथा हल्दीरामपुर ग्राम सभा मे 3125 पेड़ लगेगा।विधायक धनन्जय कनौजिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि विषाक्त होते पर्यावरण को अगली पीढी के लिए सुरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।सरकार के दिशानिर्देशन मे पौधारोपण व स्वच्छता आदि पर जोर दिया जा रहा है।जिसे हम सब मिलकर पुरा करेगे।इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, नेहरू युवा मंडल  अध्यक्ष  अभिजीत कृष्ण विसेन, वन दरोगा राकेश मिश्रा,  अमित कुमार, विजयनाथ, हरिकेश, हरेन्द्र प्रसाद, राजेश, लल्लन,  आदि लोग  उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

24 hours ago