Categories: Crime

अवैध बुचडखाने में मिला ढेर सारा मांस, दो हिरासत में

आसिफ रिज़वी/ संजय ठाकुर 

मधुबन (मऊ), स्थानीय थाना क्षेत्र के फतहपुर मंडाव में अवैध रूप से चोरी छिपे चल रहे बुचडखाने पर मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगो को हिरासत में ले लिया है। जबकि काटे गए मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। बुचडखाने से मिले 140 किग्रा. पशु मांस को मिट्टी में दबा दिया गया।

बताया जा रहा है कि  थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर चोरी से फतहपुर, ढिलई फिरोजपुर,रामपुर,रोपनपुर ,पुराबन्धु मल्ल आदि गांवो में अवैध तरीके से दशकों से स्लाटर हाउस चलता है। जहां रात के अंधेरे में गोकशी के साथ पड़वे आदि भी काटकर क्षेत्र के अलावा बेल्थरारोड से लेकर मऊ जिले तक सप्लाई दी जाती है। हालांकि सूबे में सरकार बदलते ही नई सरकार के कठोर फैसले के चलते काफी हद तक स्लाटर हाउस में कमी आई थी।लेकिन चोरी-छिपे इन जगहों पर यह धंधा चलता रहा है| रविवार की सुबह किसी ने पुलिस को अवैध रूप से फतहपुर मंडाव के पोखरा पर हिन्दू बस्ती के पास पशु काटने की सूचना दी। पुलिस सूचना पाते ही सक्रिय हो गई। मामला हिंदुओ के क्षेत्र से जुड़ा था। इसलिये थाना प्रभारी निरीक्षक भारी भरकम फोर्स के साथ चिन्हित मकान को चारों तरफ से घेर कर तलाशी ली। इस दौरान मकान के अंदर खून से लथपथ दो कसाई और ढेर सारा मांस मिला | जबकि मुख्य आरोपी दीवाल फांदकर भाग गया। पुलिस ने आंगन में मिले 140 किलो मांस को मिट्टी में गड़वा दिया और मांस के साथ पकड़े गए दो लोगों को थाने लायी। बुचडखाने  पर छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी होते ही मौके पर सैकड़ो लोग जुट गए।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

9 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

10 hours ago