Categories: Crime

योगी राज में सांड का बढ़ता कहर, युवक पर किया जानालेवा हमला

सुदेश कुमार.

बहराइच. थाना रामगांव अंतर्गत नानपारा रोड राजामील और बेगमपुर के बीच मे शहाबुद्दीन अंसारी रायपुर, रात्रि लगभग 11बजे  बहराइच सुमैय्या मॉल मोबाइल की दुकान बन्द कर के  अपने घर लौटते समय अचानक सांड का झुंड सामने  आ जाने से बाइक से टकरा गए और सड़क पर गिर पड़े जिससे गंभीर चोटे आयी और एक हाथ टूट गया तथा ओठ फट गया जिसमें पांच टांके लगे।

इस समय आवारा पशु इतना अधिक सड़को पर टहल रहे है कि कब किस व्यक्ति के लिये यमदूत बन जाये कुछ कहा नही जा सकता बताते चले इन अवारा पशुओ के चक्कर मे रात रात किसान घर पर नही सोता सिर्फ खेतो के चक्कर काटता रहता है कि इतनी मेहनत से फशल बोये और कब चट कर जाए कोई ठिकाना नही जबकि उसी फसल से किसान अपने बच्चों का ,परिवार का भविष्य देखता है और पूरे साल उसी को खा कर जेवन व्ययतीत करता है सबसे अधिक तो बच्चों और महिलाओं को खतरा बना रहता है कि इनकी जान के लाले न पड़ जाए यह यमदुत  तबसे है जबसे नई सरकार बनी है क्या इस साशन में सिर्फ जानवर ही का राज होगा सड़को और खेतों पर या इंसान भी चलेंगे क्या सरकार इन अवारा पशुओ पर अंकुश लगा पाएगी यह एक प्रश्न बना है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

19 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

20 hours ago