Categories: Crime

शराब लदी स्कार्पियो के साथ एक गिरफ्तार

बरामद शराब की किमत लगभग  डेढ लाख

अंजनी राय 

बलिया। नरही पुलिस को 26 पेटी में रखी 1248 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर एवं स्कार्पियो गाड़ी को पकड़ने में सफलता मिली है। गाड़ी का चालक मौका देखकर फरार होने में सफल रहा। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है।

एसपी सुजाता सिंह के निर्देश के क्रम में पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मय हमराही गश्त पर थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर बलिया की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी यूपी 83 आर 3132 को रूकने का इशारा किया। इस पर चालक गाड़ी लेकर बिलरिया-गंगहरा मार्ग पर भागने लगा। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके कुछ दूर आगे कब्जे में ले लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी से 26 पेटी में 1248 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तस्कर कविन्द्र यादव पुत्र लालवचन यादव निवासी शाहपुर बभनौली नई बस्ती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चालक रमेश यादव पुत्र श्रीभगवान यादव निवासी पलियाखास भागने में सफल रहा। पुलिस ने गाड़ी के साथ ही तस्कर एवं शराब को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में पाबंद कर न्यायालय चालान कर दिया। शराब पकड़ने वाली टीम में एसआई सूर्यकांत पाण्डेय, जितेन्द्र राय, अमित कुमार यादव, अजीत सिंह, उदय सिंह व वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

4 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

5 hours ago