Categories: Crime

एक लाख तक की सीमा तक फसली ऋण माफ हो जायेगा, बशर्ते आधार कार्ड हो किसानों के पास

फसल ऋण मोचन योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक
सी पी सिंह विसेन
बलिया :– फसल ऋण मोचन योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन सभा कक्ष में समिति के सचिव मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. सीडीओ ने सभी बैंक के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में कृषकों के सूचना को योजना के पोर्टल पर 22 जुलाई तक अनिवार्य रूप से फीड करें. 15 अगस्त तक जिले और तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रथम चरण के किसानों के ऋण माफी से सम्बंधित पत्र उन्हें दिया जायेगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यदि बैंक को अपने ब्रांच में डाटा फीडिंग में कोई समस्या हो रही है तो जिले स्टर पर फीडिंग कराएं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऋणी किसानों का आधार कार्ड का बना होना आवाश्यक है. इसीलिए किसानों को चाहिए कि योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्रता से बैंक में अपना आधार फीड कराएं. इस योजना में 15 अगस्त तक प्रथम चक्र के किसानों का एक लाख तक की सीमा तक फसली ऋण माफ हो जायेगा. बैठक में कृषि अधिकारी जेपी यादव, संजेश श्रीवास्तव समेत सभी बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.
किसानों का आधार बनाने को प्रत्येक वीआरसी पर लगेगा कैम्प
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन मौर्या को निर्देशित किया है कि जनपद के सभी विकास खंडों के बीआरसी पर प्रत्येक कार्यालय दिवस में आधार हेतु कैंप का आयोजन करें. जिससे सभी किसान आसानी से आधार बनवा सकें. चूंकि ऋण माफी में किसानों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा. कई किसानों का आधार कार्ड नहीं होने की सूचना पर ऐसा निर्णय लिया गया।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

13 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

14 hours ago