Categories: Crime

कार में हुई भिड़ंत,दो की मौत

मो आफताब फ़ारूक़ी
फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास NH2 अकोढ़िया मोड़ हाइवे पे वैगनआर कार और टाटा सफारी दोनों आपस में भिड़त में दो लोगो की मौत हो गई वैगनसवार कार के लोग कानपूर से वापस अपने गांव आ रहे थे जैसे ही हाइवे अकोढ़ीया चौराहा पर अपने गांव के मोड़ पे मुड़ना था कि इलाहाबाद बाद तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही टाटा सफारी ने एक जोरदार टक्कर मार दी वैगनआर में कार में सवार मनोज व् बेदनारायन गाड़ी सहित खंदक में जा गिरे

मौके पर कोतवाली पुलिस पुलिस को सुचना दी गई मौके पे पहुची पुलिस ने घायलों को निकाल कर एबुलैंस से हरदो अस्पताल पहुचाया गया बेदनारायन कि मौके पे मृत हो गई और एक वर्षीय रौनक की भी मृतु हो गई बाकि लोगो को कानपूर रिफर कर दिया रावेंद्र सिंह 30 वर्षी नीलू सिंह 26 वर्षीय 1 बच्चा एक वर्ष  रौनक प्रेम सिंह 62 वर्ष शियाकली 59 वर्षीय सवार थे Nh2 पर हो रहे है लगातार हादसा लेकिन कोई भी सुरछा के लिए कोई इंतेज़ाम नही कर रही है  अभी पिछले हफ्ते ही सड़क हादसे में 5 लोगो की गई थी जाने

कल बाइक सवार युवक पर गिरी बिजली की टार जिसमे 3 लोग की मृतु होगी आज एक बार फिर हादसा हो गया जिसमें दो लोगो की गई जान एक मासूम बच्चों की भी हो गई मृतु घरवालो में शोक की लहर परिजनों का रो रो के बुरा हाल एक माँ का एक साल का बच्चा भी माँ को छोड़ के चला गया इस हादसे में
pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

17 hours ago