Categories: Crime

तिलहर क्रिकेट कप का रिबन काट कर शुभारंभ किया चैयरमैन ने

इमरान सागर 

शाहजहाँपुर,तिलहर:-चीनी मिल मैदान पर खेला जाने बाला तिलहर क्रिकेट कप का आज चैयरमैन ने रिबन काट कर  शुभारंभ कर दिया! तिलहर लीगमैच मे क्षेत्र की 16 टीमे हिस्सा ले रही हैं. नगर के दि किसान सहकारी चीनी मिल के मैदान पर पीयूष शर्मा के आयोजन में तिलहर क्रिकेट कप आज विधिवत शुभारंभ हो गया! पालिका वोर्ड चेयरमैन इमरान खाँ ने रिबन काट कर खेल का शुभारंभ क्या और पिच पर बैटिग के हुनर दिखा कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया!

12 ओवर के इस क्रिकेट मैच में चार ओवर का पावर प्ले रखा गया है! खेल के शुभारंभ में चौहटिया क्लब ने टास हार कर एम० बी० क्लब टीम से फिल्डिंग कराई! उद्घाटन के मौके पर एम० बी कल्ब टीम के कप्तान सलीम तथा चौहटिया क्लब के कप्तान सैफी,वारिस अली आदि मौजूद रहे!
pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

23 hours ago