Categories: Crime

स्कूलो की जांच करने निकले योगी सरकार के विधायक

सी पी सिंह विसेन
बलिया। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही योगी सरकार के विधायक भी शनिवार को परिषदीय स्कूलों की जांच करने निकल पड़े। इसी क्रम में नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने दुबहर शिक्षा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां की समस्याएं जानने की कोशिश की। इस दौरान एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली। विधायक ने पूरी रिपोर्ट बीएसए को भेजते हुए सार्थक पहल करने को कहा है, ताकि शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन दिखे।
प्रावि दुबहर पर विधायक ने बच्चों के साथ एमडीएम भी चखा, ताकि गुणवत्ता परखी जा सकें। प्रावि उदयपुरा पर पहुंचे विधायक को सअ प्रेमलता अनुपस्थित मिली। विधायक के निरीक्षण में प्रावि नगवां, उप्रावि नगवां, कन्या प्रावि शिवपुर दीयर नई बस्ती व प्रावि इस्लामिया घोड़हरा का भवन काफी जर्जर पाया गया। वहीं, उप्रावि बसरिकापुर की चाहरदिवारी तो जर्जर थी ही, भवन की हालत भी खराब मिली। विधायक के मुताबिक यहां पर रंगाई-पुताई तक नहीं हुआ है। प्रावि दशरथ मिश्र के छपरा पर गंदगी का अंबार मिला। इस पर श्री शुक्ल ने नाराजगी जाहिर की। यहां बच्चों के लिए बना शौचालय भी बंद था। इसी बीच विधायक ने प्रावि शिवपुर दीयर नंबर एक पर आयोजित स्कूल चलो अभियान को रवाना किया। साथ ही यूनिफार्म वितरित किया। एबीएसए मोतीचन्द चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार मिश्र पिंटू, प्रधान घनश्याम पाण्डेय, विमल पाठक, बिट्टू मिश्र, विवेक चौबे, शुभम, संतोष पाण्डेय, समीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

40 minutes ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

2 hours ago