Categories: Crime

लालू पर कार्रवाई बदले की भावना से प्रेरित- रामगोपाल

पा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का बदले की भावना से काम करने में कोई सानी नहीं है। प्रधानमंत्री मोद की विदेशी दौरों पर भी हमला बोला। कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार काम कर रही है, इससे साफ है कि 2019 में दोबारा सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव रविवार को जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के बाऊथ गांव स्थित इंटर कालेज में गुरुपूर्णिमा के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद देशभर में कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी विदेश घूमने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की इजराइल यात्रा के कारण तीस मित्र देशों ने भारत से दूरी बना ली है। मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि पड़ोसी देश चीन लगातार हमारे देश की जमीन पर कब्जा करने में जुटा है। उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि सरकार सिर्फ जांच करने में लगी है। कहा कि जिस दिन दिल्ली की सरकार गिरा दी जाएगी, यूपी की सरकार आंख नहीं दिखा पाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

19 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

20 hours ago