Categories: Crime

रामपुर में चलाया गया मीटर चेकिंग अभियान – एक से बढ़कर एक मिले बिजली चोरी के दिमाग

सुरेश दिवाकर 

रामपुर. उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्याये दूर करने के लिए  योगी आदित्यनाथ ने विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं जिसमें बिजली की खपत को पूरा करने के लिए ज़ोर दिया जा रहा है विभाग द्वारा इन बातों का भी ध्यान रखा जा है कि बिजली चोरी पर किस तरह से लगाम लगायी जाये। इसी क्रम में रामपुर में विभाग द्वारा चलाये गए मीटर चेकिंग अभियान में कई इलाकों का अधिकारीयों ने  दौरा कर निरिक्षण किया ,जिस दौरान मीटर में टेंपरिंग करके  बिजली चोरी करने वाले उपभोगताओं के कनेक्शन कट कर दिए गए साथ ही अधिकारिओं ने ऐसे उपभोगताओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कही।

जिला अभियंता अधिकारी सुशील कुमार  ने बताया आज अंगूरी मस्जिद वाले एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमें पुलिस बल भी साथ में था वहां का एरिया अंडरग्राउंड  से चार्ज करने की बात कहीं। अभियंता अधिकारी ने बताया की मीटर चेक करने पर 11 मीटर टैम्पर्ड मिले हैं और तीन बाईपास मिले हैं दो कनेक्शन ऐसे मिले हैं जो सैंक्शन लोड से अधिक का उपभोग कर रहे थे अधिकारी ने बताया कि इन सभी के नाम नोट कर लिए गए हैं इन सभी के खिलाफ FIR  कर कार्यवाही होगी उन्होंने बताया कि जो ओवरहेड वायरिंग थी वह सभी कटवाकर उतरवाई जा रही हैं क्योंकि उससे बिजली चोरी की संभावना बढ़ती है। इसके अलावा चेकिंग टीम ने मजार टाट साहब के इलाके में भी चेकिंग के दौरान 2 मैकेनिकल मीटर मिले जो दोनों ही बाईपास थे उनके खिलाफ भी FIR करने की बात कही। अभियंता अधिकारी ने बताया प्रशासन के नियमानुसार हफ्ते में दो दिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है जिसमें भारी पुलिस बल भी मौजूद रहता है।                        

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

19 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

20 hours ago