सुरेश दिवाकर
रामपुर. उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए यूं तो योगी सरकार ने पुलिस को पूरी छूट दे रखी है इसके बावजूद भी पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है आए दिन हो रहे बलात्कारों से यह प्रतीत होता है कि गुनहगारों के दिल में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और वह खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर बलात्कार पर बलात्कार किये रहे हैं। एक तरफ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं कन्या भ्रूण हत्या की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ हो रही है बर्बरता रुकने का नाम नहीं ले रही है दरिंदगी को शर्मसार करता एक ऐसा ही मामला रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र से सामने आया है
क्या है पूरा मामला……
रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम बलभदपुर निवासी एक पिता ने अपनी बेटी के साथ हुए बलात्कार की सूचना पुलिस को दी जिसमें उसने अपने गांव के रहने वाले जाहिद को नामजद कर FIR कराई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही रहीना से पूछताछ में पुलिस को यह मालूम पड़ा कि जाहिद के साथ कुछ अन्य लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।