Categories: Crime

प्रमुख सचिव ने किया घाघरा नदी के बाढ क्षेत्रों का दौरा

अंजनी राय.

बलिया। घाघरा नदी के टीएस बन्धा के पीएमआरवाई दतहां से लेकर बन्धा के 70 किमी तक प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ प्रमुख सचिव सर्व प्रथम दतहां स्थित प्रधानमंत्री सड़क पर नदी के बहाव का जायजा लिया।

यहां से आसमानपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित बाढ़ चौकी के पास जिलाधिकारी ने घाघरा के डेंजर जोन पर पड़ रहे दबाव को दिखाया। किमी 70 पर जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को बताया कि साहिल, खेखरी आदि जानवरों की मांदे बन्धे के भीतर हो सकती है। अगर बन्धा टूट जाये तो इससे कई गांव बाढ़ से तबाह हो जायेंगे। प्रमुख सचिव ने दतहां से तिलापुर डेंजर जोन तक भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया तथा बन्धे व नदी के वावत शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। डीएम तथा कप्तान ने नदी के पार बिहार तक के भौगोलिक स्थिति से प्रमुख सचिव को अवगत कराया। प्रमुख सचिव ने एनडीआरएफ की गतिविधियों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी, एसडीओ अनिल कुमार, तहसीलदार बैरिया, रेवती एसओ कुंवर प्रभात सिंह समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

9 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

10 hours ago